जम्मू: कोरोना वायरस को हारने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकाने बंद है जिसके चलते अब नशे के तस्कर जम्मू में लोगों को अवैध ढंग से ऊंचे दामों पर शराब बेच रहे हैं. जम्मू पुलिस ने ऐसे ही एक शराब तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है.
जम्मू के दोमाना सब डिवीज़न में पुलिस के गिरफ्त में आये नशे के सौदागर लॉकडाउन का फायदा उठा कर जम्मू में अवैध ढंग से शराब की तस्करी कर उसे महंगे दामों पर जम्मू में बेचते थे.
दोमाना सब डिवीज़न के एसडीपीओ कौशीन कौल के मुताबिक मौजूदा लॉकडाउन में सरकार के सख्त आदेश है कि शराब की दुकानें न खोली जाएं, जिसके चलते जम्मू में शराब की सप्लाई बंद है लेकिन इसकी मांग बढ़ी है. उन्होंने कहा कि शराब की सप्लाई और मांग के बीच के इसी बड़े अंतर का फायदा तस्कर उठा रहे हैं और 400 रुपये की बोतल को 2300 रुपये में बेचा जा रहा है.
कौशीन कौल के मुताबिक मंगलवार को इसी कड़ी में दोमाना पुलिस के पास सूचना आयी कि कुछ लोग अवैध रूप से एक निजी आई-20 गाड़ी में शराब की खेप लेकर जा रहे थे. पुलिस के पास सूचना आयी कि इलाके का नामी तस्कर सुरजीत सिंह अपने कुछ साथियों के साथ शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है. उन्होंने बताया कि शराब के इस अवैध कड़ी को तोड़ने के लिए जम्मू पुलिस ने जाल बिछाया था जिसमे यह अपराधी फंस गया.
एसडीपीओ ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम ने इसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी पुलिस के बैरियर को तोड़ कर भाग खड़ा हुआ जिसके बाद पीछा करने पर उसे पकड़ लिया गया. पुलिस को इस गाड़ी से 11 शराब की पेटियां जिसमें करीब 131 अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं, जो यह इलाके में बेचने के लिए ला रहा था.
लॉकडाउन में चल रहे हैं सीमित वाहन, फिर भी दिल्ली में एक दिन में कट रहे हैं 24 हजार चालान
मुंबई: सब्जी के ट्रक में हो रही थी गुटखे की तस्करी, हादसा हुआ तो सामने आई सच्चाई