जम्मू: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए बनाए नाके पर पथराव, ASI समेत कई घायल
पुलिस ने कहा कि इस घटना में शामिल युवकों को दबोचने के लिए साम्बा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं. पुलिस ने इस घटना में मामला भी दर्ज कर लिया है.
जम्मू: जम्मू के साम्बा ज़िले के एक गांव में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए एक नाके पर कुछ नकाबपोश लोगों ने पत्थराव किया. इस घटना में जम्मू पुलिस का एक एएसआई और विलेज डिफेंस कमिटी के सदस्य घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक मामला रविवार शाम का है जब ज़िले के रामगढ़ सेक्टर के गांव कौलपुर का है जहां साम्बा पुलिस की एक टीम लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए एक विशेष नाका लगाया था.
पुलिस के मुताबिक यह नाका कौलपुर से बसंतर की तरफ जाने वाली सड़क पर लगाया गया था. इसी दौरान गुज्जर समुदाय के कुछ युवक इस नाके की तरफ गली गलौच करते हुए आये और नाके को तोड़ वो उस सड़क पर आगे बढ़ने लगे और वहां तैनात साम्बा पुलिस और विलेज डिफेंस कमिटी के सदस्यों से उलझ गए. इन युवक को रोकने के लिए नाके पर तैनात पुलिसकर्मी और वीडीसी सदस्य जैसे ही आगे बढ़े तो उसी समय नाके के पास के खेतों में झाड़ियों के पीछे से पथराव शुरू हो गया.
माना जा रहा है कि इस पथराव के पीछे मोटरसाइकिल सवार युवकों के कुछ साथी शामिल थे. इस घटना में एक वीडीसी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गांव के लोगों की मदद से विजयपुर के हस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, इस घटना में घायल पुलिस के अस्सिटेंट सब इसंपेक्टर को प्राथमिक इलाज के बाद हस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
Coronavirus: कोरोना से लड़ाई में मदद का डाकिया, मिशन मोड में काम कर रहा है डाक विभाग महाराष्ट्र: पालघर मॉब लिंचिंग पर बोले शरद पवार, साधुओं की हत्या का संबंध किसी से नहीं