(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड: अमित शाह की रैली में आए कम लोग, कहा- ‘ऐसे कैसे चुनाव जीतेंगे, मैं भी बनिया, बेवकूफ मत बनाओ’
अमित शाह ने कहा, "इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे. आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं. गणित मुझे भी आती है. यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और बीजेपी को वोट देने की अपील करें."
चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है. बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार राज्य में रैलियां कर रहे हैं. इस बीच कल अमित शाह ने चतरा में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में कम भीड़ देखकर अमित शाह ने कहा, ‘’10-15 हजार लोगों की भीड़ से कैसे चुनाव जीतेंगे? आप सभी अपने फोन से 25-25 लोगों को फोन करो और बीजेपी के लिए वोट देने की अपील करो.’’
आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं- अमित शाह
अमित शाह ने चतरा में आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं कोजहां कम भीड़ के लिए टोका, वहीं उन्होंने जीत का फॉर्मूला भी बताया. अमित शाह ने रैली में आए लोगों से 25-25 लोगों को फोन कर कमल पर वोट डालने के लिए अपील करने को कहा. अमित शाह ने कहा, "इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे. आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं. गणित मुझे भी आती है. यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और बीजेपी को वोट देने की अपील करें."
कार्यकर्ताओं को दी व्यापक जनसंपर्क की नसीहत- अमित शाह
दरअसल अमित शाह 25-25 लोगों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए व्यापक जनसंपर्क की नसीहत दे रहे थे. अमित शाह पार्टी की कई बैठकों में पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने का सुझाव देते रहे हैं. शाह ने रैली में कांग्रेस और झामुमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी निशाना साधा.
अमित शाह ने कहा, ‘’कांग्रेस और JMM का गठबंधन स्वार्थी गठबंधन है. आज जब गुरूजी अस्वस्थ हैं तो केवल सत्ता के लिए हेमंत सोरेन ने अलग झारखंड की मांग करने वाले युवाओं पर गोलियां चलवाने वाली कांग्रेस से गठबंधन कर लिया है. झारखंड की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’झारखंड का विकास सिर्फ एक स्थिर और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार से ही सम्भव है. प्रदेश ने 2014 तक अस्थिर सरकारों का दौर देखा, कांग्रेस समर्थित सरकारों का भ्रष्टाचार देखा.’’
यह भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे बने सीएम, 6 नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ, जानिए सब कुछ
उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने शुरू की नए घर की तलाश डायलॉग को लेकर विवादों में घिरी फिल्म 'पानीपत', पेशवा बाजीराव के वंशज ने भेजा है कानूनी नोटिस दिल्ली के स्कूलों में 29 नवंबर से शुरू होगी नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया, यहां पढ़ें पूरी जानकारी