Indian American Radha Iyenger: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारतीय मूल की राधा अयंगर प्लंब (Radha Iyengar Plumb) को पेंटागन (Pentagon) में स्थित अमेरिकी सुरक्षा मुख्यालय (US Security Headquarters) में ‘डिफेंस फॉर ऐक्विजिशन एंड सस्टेनमेंट’ के उप अवर सचिव के पद के लिए नामित किया है. बता दें कि राधा अयंगर वर्तमान में अमेरिकी रक्षा उपमंत्री की चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा 15 जून को उन्हें ‘डिफेंस फॉर ऐक्विजिशन एंड सस्टेनमेंट’ के डिप्टी अंडर सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए नामित किया है. 


आपको बता दें कि राधा अयंगर चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले गूगल (Google) के लिए काम करती थीं. वह गूगल में बतौर ट्रस्ट और सेफ्टी के लिए रिसर्च एंड इनसाइट्स की डायरेक्टर थीं. जहां उनके हाथ में डेटा साइंस और तकनीकी रिसर्च संबंधी टीम का की कमान थीं. वहीं गूगल ज्वाइन करने से पहले राधा अयंगर फेसबुक (Facebook) में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. उन्होंने फेसबुक में बतौर ग्लोबल हेड ऑफ पॉलिसी एनालिसिस के रूप में काम किया, जहां उनकी जिम्मेदारी गंभीर एवं महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों से जुड़ी समस्याओं को हर करना थी. 


अमेरिका में इन महत्वपूर्ण पदों पर किया काम


आपको बता दें कि राधा अयंगर ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इकॉनमिक्स की पढ़ाई और प्रिंसटन विश्वविद्यालय से इकॉनमिक्स में पीएचडी की है. वह अमेरिकी रक्षा मंत्रालय समेत अमेरिकी ऊर्जा मंत्रालय और व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों से संबंधित की वरिष्ठ पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. 


इसे भी पढ़ेंः-


Agnipath Scheme के खिलाफ धधक रहा बिहार, जम्मूतवी-गुवाहाटी और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में लगाई आग


'आपकी तपस्या में कमी रह गई...', Agnipath स्कीम पर प्रदर्शन के बीच ओवैसी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, जानें किसने क्या कहा