Karnataka Assembly Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने पहली लिस्ट शुक्रवार (21 अप्रैल) को जारी कर दी. इसमें एनसीपी ने नौ लोगों को चुनावी मैदान में उतारा. साथ ही पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. 


एनसीपी ने बताया कि निपनी से उत्तम रावसाहेब पाटिल को टिकट दिया गया है, जबकि देवार हिप्पारगी से मंसूर साहब बिलागी, बासवन बागेवाड़ी क्षेत्र से जमीर अहमद इनामदार को मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही नागथन से कुलप्पा चव्हाण, येलबुर्गा से हरि आर, रानीबेन्नूर से पूर्व मंत्री आर शंकर, हगरी बोम्मनहल्ली से सुगुना के, विराजपेठ से एस वाई एम मसूद फौजदार एवं नरसिम्हराजा से रेहाना बानो को टिकट दिया गया है. 






एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है?


एनसीपी नेता हरि आर (Hari R) ने हाल ही में बताया था कि कर्नाटक की 224 सीटों में से पार्टी 40 से 45 पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी (BJP) के कई नेता हमारे संपर्क में है. हम ऐसे उम्मीदावरों को इलेक्शन में टिकट दे सकते हैं. बता दें कि राज्य में एक ही चरण में 10 मई को चुनाव होना और 13 मई को परिणाम आएगा. हाल ही में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद एनसीपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.


चुनाव आयोग ने हाल ही में एनसीपी, ममता बनर्जी की टीएमसी और सीपीआई से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा ले लिया था. एनसीपी का तो गोवा, मेघालय और मणिपुर में स्टेट पार्टी का दर्जा भी ले लिया गया था. 


ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'बीजेपी हमें तोड़ देगी...' कर्नाटक चुनाव से पहले खरगे बोले- कांग्रेस को 150 सीटें जीतनी होंगी