Karnataka: सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार को बताया 'नीच', चावल आपूर्ति में कमी को लेकर पीएम मोदी पर क्यों भड़के?
Karnataka News: क्षीर भाग्य योजना के 10 साल पूरे होने के बाद कर्नाटक के सीएम ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान किए 5 वादे में चार को लागू करने की बात कही.
CM Siddaramaiah on BJP: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले मैंने राज्य के लोगों को जितना कहा था उसने 5 किलो चावल ज्यादा दूंगा. क्योंकि पिछली सरकार ने फ्री चावल में मिलने वाले चावल की मात्रा को घटाकर 5 किलो कर दिया था.' इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उन्होंने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) से चावल खरीदने को लेकर पत्र लिखा. सीएम सिद्धारमैया ने आगे कहा, 'एफसीआई की तरह से आश्वासन दिया कि वे हमें चावल उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने चावल उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया.'
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला और बीजेपी को नीच कहते हुए केंद्र सरकार को मानवता विरोधी बताया. उन्होंने कहा 'बीजेपी गरीबों की समर्थक नहीं है. हमने मुफ्त में चावल नहीं मांगा था. चावल के लिए हम 36 रुपये प्रति किलो भुगतान करने के लिए तैयार थे.' तुमकुरु जिले में सरकार की क्षीर भाग्य योजना के 10 पूरे होने पर एक समारोह में सीएम ने ये बात कही. क्षीर भाग्य योजना के तहत कर्नाटक सरकार सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पांच दिन दूध दिया जाता है.
केंद्र पर लगाए आरोप
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर गरीब लोगों को मुफ्त चावल दिया गया, तो राज्य दिवालिया हो जाएंगे.' सीएम ने यह भी बताया कि राज्य में पांच चुनावी गारंटी में से चार को लागू कर दिया गया है.
इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार की क्षीर भाग्य योजना को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया. उनके मुताबिक, दूध सर्वाधिक कैल्शियम वाला संपूर्ण आहार है और इसे हर उम्र के लोग पी सकते हैं. इस योजना की सराहना करते हुए उन्होंने 1000 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: Sanatana Remarks Row: उदयनिधि के बाद अब DMK के ए राजा ने HIV से की सनातन की तुलना, कहा- सामाजिक बीमारी है ये धर्म