Karnataka Election Voting: कर्नाटक में कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार, हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति, देखिए अमीरों की लिस्ट
Karnataka Election 2023: कर्नाटक एक अमीर राज्य है. आज चूंकि मतदान हो रहा है तो हमें यह भी जानना जरूरी है कि मौजूदा चुनाव में अमीर घरानों से कौन-कौन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
Karnataka Election 2023 Richest Candidate: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कर्नाटक एक अमीर राज्य है. आज चूंकि मतदान हो रहा है तो हमें यह भी जानना जरूरी है कि मौजूदा चुनाव में अमीर घरानों से कौन-कौन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही प्रत्याशियों के बारे में बताएंगे जिनके पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं. इसमें मुख्य पार्टियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी तक के नाम हैं.
कर्नाटक के अमीर कैंडिडेट
1. यूसुफ शरीफ
-1,633 करोड़
-चिकपेट
-निर्दलीय
2. एन नागराजू
-1,609 करोड़
-होसाकोटे
-BJP
3. डीके शिवकुमार
-1,413 करोड़
-कनकपुरा
-CONG
4. प्रियकृष्ण
-1,156 करोड़
-गोविंदराज नगर
-CONG
5. सुरेश बीएस
-648 करोड़
-हेब्बल
-कांग्रेस
इन प्रत्याशियों के अलावा भी कई ऐसे लोग चुनाव मैदान में हैं, जिनके पास करोड़ों रुपये की संपत्तियां हैं. अेकेले बेंगलुरु क्षेत्र के 41% उम्मीदवारों की कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक हैं. यह बात एडीआर ने अपनी ओर से जारी एक हालिया रिपोर्ट में बताया है. जिसमें कहा गया है कि बेंगलुरु सीटों से चुनाव लड़ने वाले 384 उम्मीदवारों में से 157 करोड़पति हैं.
बता दें कि एडीआर एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) है, जो देश में चुनावी सुधारों को प्रभावित करने के लिए काम करता है. देश भर में चुनावों के दौरान प्रत्याशियों की संपत्तियों का आकलन करता है, ताकि मतदाता वैसे प्रत्याशियों के प्रति जागरूक हो सकें, जो वोटिंग को अपने धनबल से प्रभावित कर सकते हैं.
बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. इन 224 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर नतीजे 13 मई को आएंगे. फिलाहल राज्य में बीजेपी की सरकार है. वहीं कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापस आने की कोशिश में लगी है.
यह भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023 Voting: मतदान में बारिश बन सकती है खलल, कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया