Karnataka Election Results 2023: अरबों की संपत्ति, भ्रष्टाचार के आरोप... कौन हैं कर्नाटक में कांग्रेस के 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर सामने आए रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस 131 सीटों पर बढ़त हासिल कर चुकी है.
Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ऐसे तो कई नेता चर्चा में रहे, लेकिन जो सबसे अधिक चर्चा में रहे उनमें से एक नाम डीके शिवकुमार का भी है. आखिर कौन हैं और वे क्यों चर्चा में हैं इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे.
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं डिके शिवकुमार
डीके शिवकुमार वर्तमान में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वे गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता हैं. इस बार कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के लिए सीएम के दावेदार भी हैं. सीएम पद के लिए सिद्धारमैया से उनकी सीधी लड़ाई है. एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ डीके शिवकुमार शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उन्होंने साल 2006 में कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मैसूर से राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स में स्नातकोत्तर किया है.
कनकपुरा सीट से 9वीं बार बने विधायक
इस बार भी वे अपनी परंपरागत सीट कनकपुरा चुनाव मैदान में थे. परंपरागत सीट इसलिए की वे यहां से अब तक 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं. कनकपुरा में उनका मुकाबला बीजेपी सरकार में राजस्व मंत्री रहे आर अशोक से था. जिन्हें उन्होंने हरा दिया है. इस सीट पर सभी की निगाहें लगी हुईं थी. बता दें कि कांग्रेस इस बार कर्नाटक में 22 वर्षों के बाद सत्ता में आएगी. कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है.
कांग्रेस के लिए हैं संकटमोचक
डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस में में सबसे अमीर नेता हैं. वहां उनके समर्थक भारी संख्या में हैं. वे 840 करोड़ रुपये से अधिक के मालिक हैं. कांग्रेस पार्टी को जब भी फंड्स की जरूरत पड़ती है तो शिवकुमार वहां खड़े रहते हैं यानी वे पार्टी के लिए एक तरीके से संकटमोचक की भूमिका निभाते आ रहे हैं. हालांकि वे सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की जांच के दायरे में भी हैं. चुनाव से पहले वे 104 दिनों तक जेल में रह चुके हैं. अभी वे जमानत पर बाहर हैं.
कांग्रेस ने बनाई बढ़त
मतगणना में 224 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इसमें BJP और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. कांग्रेस अभी 131 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 66 सीटों पर लीड करते हुए दूसरे नंबर पर चल रही है. वहीं, जेडीएस 22 सीटों पर आगे है. अभी तक के रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है.
2018 में नहीं मिला था किसी को बहुमत
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में जनता ने किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया था. पिछली बार भी लड़ाई त्रिकोणीय थी यानी बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच की लड़ाई, लेकिन जब परिणाम आया तो खंडित जनादेश मिला. पिछली बार बीजेपी सबसे बडे़ दल के रूप में उभरी थी. उसके पास 104 विधायक थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पास 78 सीटें थी, वहीं, जेडीएस के खातें में 37 सीटें गई थीं.