नई दिल्ली. भारत ही नहीं दूसरे कई देशों में भी कोरोना वायरस ने यू टर्न मारा है. कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, भारत में त्योहारी सीजन में बाजारों में जुटी भीड़ का असर अब दिखने लगा है. भारत में भी कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दी बढ़ने के साथ-साथ कोरोना के मामले में और इजाफा देखने को मिल सकता है, जो चिंता की बात है. ऐसे में घर से बाहर निकल रहे लोगों को बेहत सावधानी बरतने की जरूरत है. बाहर से लाए जाने वाले सामान के जरिए भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है. चाहे बात सब्जियों की ही क्यों ना हो.


ऐसा ना हो कि कहीं आप सब्जियों या फलों के साथ-साथ आप अनजाने में वायरस भी घर पर ला रहे हो. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. हम आपको बताएंगे कि घर पर सब्जियों को लाने के बाद उन्हें कैसे साफ रखें, जिससे वायरस का खतरा ना बना रहे.



(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इन बातों का रखें ध्यान
- हमेशा सब्जियों या फलों को काटने से पहले धो लें.
- सब्जियों, फलों को किसी बड़े बर्तन में ही धोएं, या चलते तेज पानी के नीचे इन्हें साफ करें.
- या फिर बड़े बर्तन में पानी लेकर उसमें एक चम्मच नमक डाल दें. सब्जियों और फलों को इसमें डुबोकर धोया जा सकता है.
- किसी भी पाउच वाले सामान को मुंह से ना काटे, उसे पहले अच्छी तरह से धो लें.
- मांस को हमेशा अच्छी तरह पकाकर ही खाएं.


ये भी पढ़ें:



फिर से बढ़ रहे कोरोना केस, जानें लक्षण और बचाव के तरीके


यूपी में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 2858 नए मरीज, 20 की मौत