कोरोना का असर: केरल के मंत्री-विधायकों की एक साल तक कटेगी 30% सैलरी
केरल मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य में सभी चुने हुए प्रतिनिधि अपने मासिक वेतन और मानदेय में 30 फीसदी की कटौती करेंगे.
कोरोना वायरस के असर के कारण केरल सरकार ने राज्य में चुने हुए प्रतिनिधियों की सैलरी में एक साल तक 30 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी मंत्री, विधायक, सरकारी बोर्ड के सदस्य और अन्य प्रतिनिधि अगले एक साल तक अपने मासिक वेतन और मानदेय से 30 फीसदी के हिसाब से कटौती करेंगे.
केरल भारत का वही राज्य है, जहां कोरोना वायरस का सबसे पहला केस सामने आया था. शुरुआत में केरल में तीन मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जो जल्द ही ठीक हो गए थे. इसके बाद देशभर से कोरोना के मरीज सामने आने लगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल में अबतक कुल 438 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत भी हो गई. हालांकि 323 लोग ठीक भी हुए हैं.
वहीं देशभर में 21,393 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 681 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अच्छी बात ये है कि 4258 लोग ठीक हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
डॉक्टरों पर हमला करने वालों को होगी सात साल की जेल, राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर लगाई मुहर
कोरोना वायरस की जांच में केरल की महिला 19 बार पाई गई पॉजिटिव, डॉक्टर हैरान