Chandra Arya Viral Video: कनाडा के सांसद चंद्र आर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में चंद्र आर्य कन्नड़ में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. कर्नाटक में जन्मे चंद्र आर्य ने स्वयं ही  इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये पहली बार है जब दुनिया कि किसी संसद में कन्नड़ बोली गई है. बता दें कि चंद्र आर्य ने कनाडा की संसद में कन्नड़ में अपना भाषण कुवेम्पु की एक कविता के साथ खत्म किया. जिसे डॉ राजकुमार के एक गाने मे गाया गया था. 


चंद्र आर्य ने अपना वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैंने पहली बार कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बात की. इस बेहद खूबरसूरत भाषा का एक लंबा इतिहास रहा है. जिसे दुनियाभर के करीब 5 करोड़ लोग बोलते हैं. आर्य ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि यह पहली बार है जब भारत के बाहर दुनिया की किसी संसद में कन्नड़ भाषा में बोला गया है.  


कनाडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में नेपियन, ओंटारियो के चुनावी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री आर्य ने अपने संबोधन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ''मुझे खुशी है कि मुझे अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बोलने का मौका मिला है. 5 करोड़ कन्नड़ लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि, कोई तुमुकुरु जिले के सिरा तालुका से आता है, वह कनाडा की संसद के लिए चुने जाने के बाद कन्नड़ में बोल रहा है.''






कनाडा की संसद में कन्नड़ भाषा में भाषण दिए जाने पर दुनियाभर से लोग चंद्र आर्य की प्रशंसा कर रहे हैं. कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वनारायण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चंद्र आर्य का आभार व्यक्त किया. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो को शेयर करते हुए चंद्र आर्य को भारत और कर्नाटक को गौरवान्वित महसूस कराने के लिए उनका आभार व्यक्ति किया. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "कर्नाटक के तुमकुट के बेटे को प्रणाम.''






कौन हैं चंद्र आर्य?


चंद्र आर्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 70 किलोमीटर दूर तुमकुट जिले के रहने वाले हैं. उन्हें 2019 के आम चुनाव में लिबरल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में संसद के लिए चुना गया था. उन्होंने कर्नाटक के धारवाड़ से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम किया.


इसे भी पढ़ेंः-


CBI Raids Lalu Yadav: लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी जारी, भ्रष्टाचार का है आरोप