नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना ने अपना कहर बरपाया हुआ है. इसको लेकर यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला भी लिया गया है. वहीं इस संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला किया गया है.
बता दें कि यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों के गम्भीर रूप से संक्रमित क्षेत्रों को सील कर करने का निर्देश दिया है. ये इलाके 15 अप्रैल की सुबह तक सील रहेंगे. इन 15 जिलों में ये जिले शामिल हैं.
किस जिले में कौन सा हॉट स्पॉट?
मेरठ के ये इलाके सील
मेरठ के परतापुर, मवाना, सरधना, शास्त्रीनगर, लिसाड़ीगेट और सिविल लाइन ये वो 6 इलाके हैं जिनपर प्रशासन की पहले से ही पैनी नजर है. इसकी सबसे बड़ी वजह है की इन इलाकों में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़े हैं. आपको बता दें कि परतापुर में 14 जमाती आइसोलेट किए गए जिनमें से 4 पॉजिटिव पाये गए हैं. मावन में 11 जमाती आइसोलेट किए गए जिनमें से 6 पॉजीटिव पाये गये हैं. सरधना में 9 जमाती आइसोलेट किए गए जिसमे से 4 पॉजिटिव पाये गये हैं. शास्त्री नगर में इकरामुल हसन जो महाराष्ट्र से आया था, ने अपने ही परिवार के 17 लोगो को संक्रमित किया है.
शामली जिले की तीन हॉटस्पॉट जगहें होंगी सील
शामली जिले की तीन हॉटस्पॉट जगहें होंगी सील. इसमें शामली सदर कोतवाली क्षेत्र का मोहल्ला नानुपुरा, भवन थाना क्षेत्र का गांव भैसानी इस्लामपुर, सम्पूर्ण थाना झिंझाना क्षेत्र. इन जगहों से कोरोना वायरस संक्रमित लोग मिले थे.
इसके अलावा सिविल लाइन में 2 पॉजीटिव मिले हैं. दोनो बाहर से आये थे. इसके अलावा लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी से आज ही 45 लोगों को क्वारन्टीन किया गया है. फिलहाल मेरठ में अबतक 332 जमातियों को क्वारन्टीन किया गया है. कुल 35 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं इसमें से एक की मौत भी हो चुकी है. यही वजह है कि इन इलाकों को सील करने की बात जिला प्रशाशन DGP और अपर प्रमुख सचिव गृह के सामने रख सकता है.
लखनऊ के ये इलाके होंगे सील
मस्जिद अली जान कैंट, मोहम्दिया मस्जिद- वजीरगंज, अहमदिया मस्जिद सहादतगंज, अल हयात मस्जिद- मडियांव, रजौली मस्जिद- गुडंबा, नजरबाग मस्जिद कैसरबाग और तालकटोरा.
वाराणसी
वाराणसी में लॉकडाउन और हाट स्पॉट पहले से लागू है. इसलिए वाराणसी में चार इलाके पहले से ही सील हैं. इन इलाकों में बजरडीहा, मदनपुरा, लोहता और गंगापुर इलाका शामिल है. गंगापुर से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसमें एक की मौत हो गई है. लोहता से एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. बजरडीहा में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिली थी. इसके अलावा मदनपुरा इलाके से 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वाराणसी में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है और दो मरीज ठीक हो चुके हैं. एहतियात के तौर पर चार इलाके पूरी तरह सील किये गए हैं.
बुलंदशहर के तीन इलाकों को किया जाएगा सील
बुलंदशहर के उन तीन इलाकों को सील किया जाएगा जहां कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. बुलंदशहर सदर, सिकंदराबाद और जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र सील रहेंगे. प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 343 कोरोना मरीजों में 187 तब्लीगी जमात के लोग हैं. 26 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. तब्लीगी जमात के बाद जो एकाएक कोरोना संक्रमितों की संख्या में जम्प आया था उसपर अब हम काबू पा चुके हैं.
कानपुर के ये इलाके होंगे सील
कानपुर नगर में सात रेड जोन की 12 मस्जिदों और एक मदरसा को हॉटस्पॉट बनाकर सील किया जाएगा. इन इलाकों में चमनगंज, अनवरगंज, कर्नलगंज, नौबस्ता, घाटमपुर, सजेती, बाबूपुरवा शामिल हैं.
गाजियाबाद में 13 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए हैं
नंदग्राम में मस्जिद के पास का इलाका, सेवियर पार्क सोसायटी मोहननगर, ग्राम पसौन्दा, वसुंधरा का सेक्टर 2B, ऑक्सि होम भोपुरा, नाइ पूरा लोनी, कस्बा मसूरी, एक सोसायटी कौशाम्बी, एक सोसायटी सेक्टर 6 वैशाली, एक सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन, शालीमार ext 2, खाटू कालोनी दुहाई और शिप्रा नोवा.
नोएडा के इन इलाकों को किया जाएगा सील
नोएडा में सेक्टर 41, पाम ओलंपिया, पटवारी गांव, लॉजिक्स ब्लॉसम, नोएडा सेक्टर 44, सेक्टर 37, बिस्नोई गांव को कोरोना हॉटस्पॉट मानते हुए सील किया जाएगा. इसके अलावा हाइड पार्क सेक्टर- 78, सुपरटेक केपटॉउन सेक्टर- 74, LOTUS BOULVER D SEC 100, अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर- 2 ग्रेटर नोएडा, पारस तिआरा 137, वाजिदपुर विलेज, ATS DOLCHE ZETA 1 ग्रेटर नोएडा, ACE GOLFSHIRE SEC 150 NOIDA, सेक्टर 27 और 28, महक रेजीडेंसी ग्रेटर नोएडा को भी सील किया जाएगा.
पैनिक होकर खरीददारी करने की जरूरत नहीं- नोएडा डीएम
इस बीच नोएडा के डीएम ने कहा, ‘’सील करने का फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है. पैनिक होकर खरीददारी करने की कोई जरूरत नहीं है. सभी जरूरी चीजों की घर के दरवाजे तक डिलीवरी की जाएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें. कृपया अपने घरों के अंदर ही रहें.’’
ये भी पढ़ें-