Indian Railway: जानें भारतीय रेलवे में AC 3 इकॉनमी (3ई) और AC 3 टियर (3ए) में क्या अंतर है?
अब कई ट्रेनों में थर्ड एसी की तरह एसी-3 इकोनॉमी के कोच भी जोड़े जाने लगे हैं. जिससे की ट्रेन यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाया जा सके.
![Indian Railway: जानें भारतीय रेलवे में AC 3 इकॉनमी (3ई) और AC 3 टियर (3ए) में क्या अंतर है? know What is the difference between AC 3 economy (3E) and AC 3 Tier (3A) in Indian Railways Indian Railway: जानें भारतीय रेलवे में AC 3 इकॉनमी (3ई) और AC 3 टियर (3ए) में क्या अंतर है?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/21123745/1-for-indian-railways-ac-3-tier-is-the-only-coach-on-profit-track.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train Seats: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ट्रेन यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए लगातार बदलाव करता रहता है. भारतीय रेलवे भारत की जीवन रेखा के रूप में देखा जाता है. ट्रेन यात्रा (Train Travelling) के लिए भारतीयों की पहली पसंद भी है. रोजाना हजारों-लाखों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं. एक ही ट्रेन में रेलवे अलग-अलग कोच के जरिए यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराती है.
जिसमें सुविधाएं और आर्थिक स्थिति के हिसाब से यात्री कोच का चयन कर सकते हैं. इसके लिए फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी या स्लीपर जैसे कोच होते हैं. लेकिन अब कई ट्रेनों में थर्ड एसी की तरह एसी-3 इकोनॉमी के कोच भी जोड़े जाने लगे हैं. लोगों के मन में अकसर एसी 3 इकोनॉमी और एसी 3 टियर को लेकर सवाल बने रहते हैं, आइए हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या है एसी-3 इकोनॉमी?
बता दें कि ये थर्ड एसी की तरह ही कोच है. इसमें वही सब सुविधाएं दी जाती है जो सुविधाएं थर्ढ एसी में यात्रियों को दी जाती है. बता दें कि जिस किसी ट्रेन में एसी3 कोच होते हैं, उसमें इकोनॉमी कोच नहीं होते हैं. दरअसल, एसी3 इकोनॉमी का नाम एसी-3 के नए डिब्बों को दिया गया है. थर्ड एसी में 72 सीटें होती हैं, लेकिन एसी-3 इकोनॉमी में इससे 11 सीट अधिक 83 सीटें होती हैं.
भारतीय रेलवे ने AC-3 इकोनॉमी कोच का संचालन साल 2021 में शुरू किया था. एसी-3 इकोनॉमी कोच पुराने थर्ड एसी के मुकाबले नए हैं और आधुनिक सुविधाओं को इसमें शामिल किया गया है. इसको डिजाइन भी पहले की तुलना में बेहतर और अलग तरीके से किया गया है. वहीं AC-3 इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है. इसके साथ हर सीट के लिए बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है.
क्या होती है AC 3 टियर (3A)?
यह कोच भी स्लीपिंग बर्थ के साथ फुली एअरकंडीशन्ड (Fully Airconditioned) होती है. हालांकि इसकी सीटें 2AC के जैसी ही व्यवस्थित होती हैं, लेकिन इसमें चौड़ाई के सापेक्ष थ्री टियर होते हैं. दो साइड में यानी कुल मिलाकर 8 सीटें एक कोच में होती हैं. इसमें पढ़ने के लिए किसी भी प्रकार का कोई लैंप नहीं लगा होता है, इसमें उपलब्ध कराई जाने वाली बेडिंग का खर्चा यात्री के किराए में शामिल होता है. इसमें 64 यात्री सफर करते हैं. ब्रॉड गेज के (ICF) कोच में जहां 72 यात्री सफर कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)