मुंबई: चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से बदला लेने की मांग कर रहा है. विपक्षीय नेता इस विवाद पर सरकार से सवाल कर रहे हैं. अब शिवसेना नेता संजय राउत ने पूछा, 'चीन के मुंहजोरी को कब मिलेगा करारा जबाब? बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते है. हमने क्या किया?'
राउत ने ट्वीट कर पूछा, 'चीन के कितने जवान मारे गए? चीन हमारे जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधानमंत्री जी इस संघर्ष की घड़ी में देश आपके साथ है लेकिन सच क्या है? बोलो... कुछ तो बोलो... देश सच जानना चाहता है.'
राउत ने ये भी कहा कि बॉर्डर पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं. पूरा देश सरकार के साथ है, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या गलत हुआ है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार के हर कदम में विपक्ष उनके साथ है, हम कोई सलाह नहीं देना चाहते. बस चीन को सख्त से सख्त जवाब दिया जाना चाहिए.
क्या है मामला?
लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. कुछ घायल भी हुए हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. इस झड़प में चीन के 43 सैनिक भी हताहत हुए हैं.
राहुल गांधी ने चीनी सीमा पर भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सुबह सुबह एक ट्वीट करके पीएम मोदी से तीखे सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा कि पीएम मोदी चुप क्यों हैं, छिपे क्यों हैं. बहुत हुआ. हम .ये जानना चाहते हैं कि आखिर सीमा पर हुआ क्या?
ये भी पढ़ें-
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा- ये घटना चीनी सीमा में हुई, हमें इसके लिए दोष नहीं देना चाहिए