नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने ताजा सर्वे में बताया है कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्‍सा कोरोना वायरस संक्रमण के बाद खुद ही ठीक हो गया है. ये संक्रमण हाटस्पॉट शहरों की एक-तिहाई आबादी में फैला था, लेकिन अब यहां के मरीज अपने आप ही ठीक हो गए. उनके शरीर से एंटीबॉडीज मिली है.


आईसीएमआर ने लोगों के बीच कोरोना की पहुंच और इसके असर का पता लगाने के लिए सीरोलॉजिकल सर्वे किया गया था. इस सर्वे की रिपोर्ट कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ शेयर की गई थी. न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस ने अपने सूत्रों के हवाले से सर्वे रिपोर्ट छापी है.


70 जिलों में किया गया सर्वे
आईसीएमआर ने खास एंटीबॉडीज की पहचान के लिए देश के 70 जिलों में 24 हजार लोगों पर सीरोलॉजिकल सर्वे करवाया है. ब्‍लड सैंपल के जरिए इंसान के शरीर में एंटीबॉडीज का पता लगाया जाता है. एंटीबॉडीज बताती है कि कोई इंसान वायरस का शिकार हुआ है या नहीं. एंटीबॉडीज संक्रमण से लड़ने में मदद करती है. संक्रमण के 14 दिन बाद शरीर में एंटीबॉडीज मिलने लगती है और महीनों तक इंसान के ब्लड सीरम में रहती है. सर्वे में पाया गया कि कंटेंमेंट जोन में 15 से 30 फीसदी आबादी को संक्रमण हो चुका है.


ये सर्वे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, असम, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत 19 राज्यों के हॉटस्पॉट शहरों में किया गया है. यूपी में अमरोहा, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, बरेली, बलरामपुर, मऊ, औरैया, गोंडा, उन्‍नाव में सर्वे किया गया. वहीं महाराष्ट्र के बीड, नांदेड, परभणी, जलगांव, अहमदनगर, सांगली में सर्वे हुआ.


देश में संक्रमितों की संख्या 2.66 लाख, मृतकों की संख्या 7 हजार पार


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 331 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई. अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत छठे देश बन गया है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1 लाख 29 हजार 917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1 लाख 29 हजार 214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. अब तक 48.47 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कुल संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली: डिप्टी सीएम सिसोदिया बोले- 'केजरीवाल की तबीयत अब ठीक, चिंता की कोई बात नहीं'


कोरोना का कहर: इन 17 राज्यों में पूरे भारत के औसतन मामले से भी तेज बढ़ रहा है वायरस