नई दिल्ली: एक अखबार में छपे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लेख पर राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी के वारिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनके लेख पर तीखी टिप्पड़ी की है. उन्होंने कहा कि आपने बहुत सारे काम गिनाए हैं, लेकिन उनकी नाकामियों को भी बता देती. जो काम यूपीए सरकार के समय शुरू हुए, उनको हमारी सरकार ने व्यवस्थित और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया है.


रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा है?


दरअसल सोनिया गांधी ने हाल ही में एक अखबार में एक लेख लिखा था और मनरेगा को यूपीए सरकार द्वारा आगे बढाने का जिक्र किया था. इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया जी ने कल एक अखबार में लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह कांग्रेस वर्सेस बीजेपी नहीं है और बाद में उन्होंने कहा है कि गरीब कल्याण की योजना मनरेगा आदि को उनकी सरकार ने आगे बढ़ाया है. उसका उन्होंने विस्तार से दावा ठोका है. मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन एक बात पर बड़ा आश्चर्य लगा. जब यूपीए की सरकार की तुलना कर रही थी तो एक बार ही मनमोहन सिंह का नाम ले लिया होता. दो-दो बार हारने के बाद भी मनमोहन सिंह को कोई क्रेडिट नहीं देना है.


बीजेपी वर्सेस कांग्रेस कौन कर रहा है?- रविशंकर


रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि बीजेपी वर्सेस कांग्रेस कौन कर रहा है. चुनौती भरे समय में कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस और राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल गांधी लॉक डाउन से क्या फायदा हुआ सवाल हमसे पूछते हैं. उनके कांग्रेस के मुख्यमंत्री लॉकडाउन लगाते हैं. पंजाब की सरकार ने लगा रखा है, महाराष्ट्र और राजस्थान में लगा हुआ है. मैं उनसे सवाल पूछता हूं, राहुल गांधी जी क्या आपके मुख्यमंत्री आपकी बात नहीं सुनते हैं या आपका तर्क हल्का रहता है.


कांग्रेस सरकार काम शुरू करती है, लेकिन उसे पूरा नहीं करती- रविशंकर


उन्होंने आगे कहा कि आपकी सरकार और नरेंद्र मोदी की सरकार में यह अंतर है कि आप की सरकार काम शुरू करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती. उसी काम को हम पूरा करते हैं. आज हमारी सरकार ने यह किया कि मनरेगा का सारा पेमेंट सीधे बैंक अकाउंट में जाता है. आधार से लिंक करके ताकि जो मजदूर जमीन पर काम करते हैं ,उन्हें पूरा पैसा मिले.


नरेंद्र मोदी सरकार में चेंज हो रहा है- रविशंकर


उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार का एक फायदा यह हुआ है आपके समय में मनरेगा में 21.4 फीसदी लोगों को फायदा हो रहा था, लेकिन हमारी सरकार में ये आंकड़ा 67.7 फीसदी पहुंच गया है. नरेंद्र मोदी सरकार में चेंज हो रहा है. आपके पति राजीव गांधी कहते थे, मैं दिल्ली से ₹1 भेजता हूं तो गरीब के पास 15 पैसे पहुंचते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ₹100 भेजते हैं ₹100 मिलता है. यही है डिजिटल इंडिया.


सोनिया से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया जी मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आज देश को एक सुर में बोलने की जरूरत है. कृपया बीजेपी वर्सेस कांग्रेस लिखना बंद करिए. हम बीजेपी वर्सेस कांग्रेस से भागते नहीं हैं. चुनाव आने दीजिए हम ईमानदारी से बीजेपी वस कांग्रेस करेंगे.


चीन को लेकर रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 


उन्होंने आगे कहा कि जो चुनाव हमने आप को हराया है, अभी लेकिन एनडीए आगे भी देखेंगे चीन के बारे में राहुल गांधी के बारे में एक ही बात कहना चाहूंगा देश की अर्थनीति को कितना समझते हैं. देश की सामरिक नीति को कितना समझते हैं, इस पर बहस होनी चाहिए. यह बाद में बहुत जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं राहुल गांधी को तो इतनी तो समझदार होना चाहिए कि चीन के सामरिक मामलों में ट्विटर से सवाल पूछा करते हैं. कम से कम चुनौती भरे मामलों में विदेश नीति में क्या वह खुलकर इस तरह के सवाल पूछ कर पूछना लाजमी है. क्या हम देशभर के साथ सद्भाव शांतिपूर्ण तरीके से रास्ता निकालेंगे राहुल गांधी जी कृपया करके थोड़ा सा इस विषय पर सोचिए आप वही हैं, जिन्होंने बालाकोट के हमले के बाद भी सबूत मांगे थे. आप वही हैं जो उरी के हमले पर भी सेना से सबूत मांगे थे.