Karnataka Lockdown Extended: कोरोना के कारण कर्नाटक में 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना की वजह से 30 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.
बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को यह फैसला लिया गया. पिछले दिनों सरकार ने 24 मई से 7 जून तक पाबंदियां लगाने की घोषणा की थी. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 16387 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
सीएम येदियुरप्पा ने क्या कहा
येदियुरप्पा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हमने पहले 24 मई से 7 जून तक कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की थी. हालांकि संक्रमण कम हो गया है, लेकिन बीमारी का प्रसार अभी भी जारी है. विशेषज्ञों की सिफारिश के आधार पर प्रतिंबधों को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक सप्ताह बाद स्थिति बेहतर होगी.
बुधवार को 21 हजार से ज्यादा लोग हुए रिकवर
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के 16387 नए मामले सामने आए और 463 लोगों की मौत हुई. राहत की बात यह रही है कि पिछले दिन 21999 लोग कोरोना से रिकवर हुए. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2.93 लाख है. राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक 2 जून तक राज्य में 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.22 प्रतिशत है.
कई राज्यों में अब तक सख्त पाबंदियां लागू
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. देश में कोरोना की दूसरी लहर धीमी हो रही है, लेकिन अब भी हर दिन 1 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. तमाम राज्यों में कोरोना का वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः क्या Covid-19 की तीसरी लहर बच्चों के लिए होगी खतरनाक? AIIMS के शीर्ष डॉक्टर से जानें