(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lockdown in Delhi: दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, जान गंवाने वाले डॉक्टरों को एक करोड़ का मुआवजा
Lockdown in Delhi: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद इस बात का एलान किया है.
Lockdown in Delhi: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. इस बीच राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद इस बात का एलान किया है.
केस कम होते रहे तो अनलॉक की प्रकिया शुरू करेंगे- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज कोरोना की दूसरी वेव कमजोर होती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं.’’
केजरीवाल ने साफ किया है कि दिल्ली में एकदम सबकुछ नहीं खोलेंगे. धीरे धीरे दिल्ली को अनलॉक किया जाएगा. जब पूरे देश मे दूसरी लहर आई थी तो सबसे पहला लॉकडाउन दिल्ली में लगा था. एक महीने में दिल्ली के लोगों के अनुशासन की वजह से कोरोना की वेव कमजोर हो रही है.अब ऐसा लग रहा है कि हम इसपर काबू पाते नजर आ रहे हैं.’’
कोरोना में जान गंवाने वाले डॉक्टरों के एक करोड़ का मुआवजा
उन्होंने कहा, ‘’सभी ने मिलकर सारी समस्याओं को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई. वैक्सीन की समस्या भी जल्दी दूर होंगी. मुझे पूरी उम्मीद है. डॉक्टरों और नर्सों ने 24 घंटे काम किया है. कई डॉक्टर शहीद हो गए. हम उनके कर्जदार हैं. हमारी कोशिश है कि उन शहीदों के सम्मान के लिए उनके परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाए.’’
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 40 हजार नए केस दर्ज, 3741 लोगों की मौत
Sushil Kumar Arrested: हत्या के केस में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, एक लाख रुपए का रखा गया था इनाम