नई दिल्ली: केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि अब तक टिड्डी झुंडों के फैलाव को रोकने के लिये राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार सहित नौ राज्यों के 3.5 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में उपाय किए गए हैं. कृषि मंत्रालय ने कहा कि 16 जुलाई की रात को राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में नियंत्रण अभियान चलाया गया था.
भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को राजस्थान में बाड़मेर के रामसर क्षेत्र में एक टिड्डी-विरोधी अभियान को अंजाम दिया.
कृषि मंत्रालय के मुताबिक टिड्डी नियंत्रण अधिकारियों (एलसीओ) के द्वारा 16 जुलाई की रात को राजस्थान के नौ जिलों (बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जालौर और सिरोही) और गुजरात के कच्छ जिले में 23 स्थानों पर टिड्डी नियंत्रण उपाय किए गये.
इसके अलावा, संबंधित राज्य के कृषि विभागों ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दो स्थानों पर और राजस्थान के पाली जिले में एक स्थान पर नियंत्रण अभियान चलाया.
इन राज्यों में किे गए नियंत्रण के उपाय
नियंत्रण उपाय के कुल क्षेत्रफल में से एलसीओ ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों में 1,76,055 हेक्टेयर क्षेत्र में नियंत्रणकारी उपाय किए हैं. जबकि राज्य सरकारों ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार में 1,76,026 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नियंत्रण के उपाय किए हैं.
मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जालौर और सिरोही जिलों में, गुजरात के कच्छ जिले और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शुक्रवार को अपरिपक्व गुलाबी टिड्डियों और वयस्क पीले टिड्डों के झुंड सक्रिय पाए गए.
Covid 19: पंजाब में जारी है कोरोना का कहर, नौ और मरीजों की मौत, 348 नए मामले सामने आए