लखनऊ: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चली ताबड़तोड़ गोलियां
यह पूरा मामला पारा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली जिसमें दो लोगों को गोली लग गई.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है हालांकि कुछ ही दिन पहले लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट में बदलाव हुआ है और नए पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने राजधानी की कमान संभाली पर उसके बाद भी अपराधिक घटनाएं रुक नहीं रही हैं. ताज़ा मामला पारा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है जहां दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिस दौरान दोनों पक्षों की तरफ़ से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं . दोनो पक्षों के एक एक युवकों को गोली लगी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
तत्काल घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. एक युवक के पेट में गोली लगी तो वही दूसरे युवक के पैर में गोली लगी और लगभग आधा दर्जन लोग घटना में घायल हो गए. घटना की जानकारी पारा पुलिस को दी गई मौके पर पारा पुलिस के साथ आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का बड़ी गंभीरता से मुआएना किया.
मामले में स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली लगातार दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी भी थी पर अगर समय रहते स्थानीय पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत करती तो शायद ये घटना ना घटती.
एसीपी दक्षिणी एसएम कासिम का कहना है कि दो पक्षों में जमीनी विवाद में झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से गोलियां चलीं जिसमें 2 लोगों को गोली लग गई. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.दोनों पक्षों से बात की जा रही है दोनों पक्षों की तरफ से जिस तरह की तहरीर दी जाएगी उस हिसाब से पूरे मामले पर कार्रवाई की जाएगी.