नई दिल्ली: मध्य प्रदेश का मुरैना इंदौर के बाद दूसरा हाट स्पॉट बन गया है. मुरैना में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 10 और मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है.


जिले के सीएमएचओ आर सी बांदिल ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना के 10 नए मरीज पाए गए हैं. ये 10 मरीज शहर में दो दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए दंपत्ति के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित दंपत्ति में से 45 वर्षीय पुरुष विदेश यात्रा पर दुबई गया था और लॉकडाउन होने से पहले मुरैना वापस लौट आया था. वापस आने के बाद उसने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी नहीं दी थी.


इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 129 पर पहुंच गयी है, जबकि इनमें से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रात 8 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की जनता से मुखातिब होंगे. वो लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने का संदेश देंगे. साथ ही 5 अप्रैल को पीएम मोदी की मुहिम में एक साथ खड़े रहने की अपील भी करेंगे.


यहां पढ़ें


Coronavirus को लेकर नेतन्याहू ने मोदी से की महामारी से निपटने पर चर्चा