सागर: देश में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. इस बीच उन मजदूरों के साथ हादसा हो जाने की खबरें लगातार आ रही हैं. अब मध्य प्रदेश में सागर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-86 पर प्रवासी श्रमिकों को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश ले जा रहा एक ट्रक शनिवार सुबह पलट गया. इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई. छानबीला थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर मार्ग पर सेमरा पुल के पास प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में पांच मजदूर मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. ये श्रमिक उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जा रहे थे. एएसपी ने बताया कि ट्रक में कपड़ों के बंडल लदे थे जिस पर ये प्रवासी मजदूर बैठे थे. फिलहाल मृतकों के बारे में और जानकारी एकत्रित की जा रही है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

औरेया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- साहूकार की तरह व्यवहार ना करे सरकार, लोगों को कर्ज नहीं कैश चाहिए

कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें, 9 राज्यों में कोई मौत नहीं