Maharashtra Election Results 2019: शुरुआती रुझानों में BJP-शिवसेना गठबंधन को मिला बहुमत
Maharashtra Election Results 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-सिवसेना गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. यहां दोनों के गठबंधन ने बहुमत के आंकड़ा छू लिया है.
![Maharashtra Election Results 2019: शुरुआती रुझानों में BJP-शिवसेना गठबंधन को मिला बहुमत Maharashtra Election Results 2019 BJP shivsena comfortably seems making government Maharashtra Election Results 2019: शुरुआती रुझानों में BJP-शिवसेना गठबंधन को मिला बहुमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/24085051/maharastraresults.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Election Results 2019: आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है. शुरुआती एक घंटे का रुझान आ गया है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन एकबार फिर सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी शिवसेना गठबंधन शुरुआती एक घंटे की रुझानों में ही 100 सीटों से ज्यादा हासिल करती दिख रही है. बीजेपी शिवसेना का गठबंधन बहुमत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है.
एक घंटे के रुझान में ही भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में 100 सीटों के करीब पहुंच गई है. बीजेपी इस वक्त 92 सीटें जीतती हुई दिख रही है. वहीं सहयोगी शिवसेना 56 सीटों पर आगे है. इस लिहाज से भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में आसानी से सरकार बनाती दिख रही है.
बता दें कि महाराष्ट्र में 2014 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें हासिल की थीं. इस बार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर और महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. महाराष्ट्र में 60.46% और हरियाणा में 65.75% मतदान हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)