मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र को खत लिखकर मांग की है कि वह फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण रोके. शहर के एक संगठन ने इस संबंध में शिकायत दी है.
देशमुख ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की
बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देशमुख ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो. इसमें कहा गया कि रजा अकादमी नाम के संगठन ने प्रदेश की साइबर सेल को दी गई एक शिकायत में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
21 जुलाई को होना है फिल्म का प्रसारण
बयान में अकादमी की तरफ से की गई शिकायत का डिटेल नहीं दिया गया है. इसमें कहा गया कि इसके बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र को पत्र लिखकर फिल्म पर रोक लगाने का अनुरोध किया. बयान में कहा गया कि फिल्म का प्रसारण 21 जुलाई को होना है.