मुंबई: देश में जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. अब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी इसकी चपेत में आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 80 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 1889 हो गई है.


इन 1809 में से कुल 207 पुलिस अधिकारी और 1682 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. कोरोना से अब तक 20 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से 838 पुलिसकर्मी महामारी को मात देकर घर लौट गए.


क्या है बड़ी संख्या में पुलिसवालों का संक्रमित होना
एक अधिकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में संक्रमित होने के प्रमुख कारणों में से एक मुंबई के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कुछ इलाकों जैसे धारावी में देर तक ड्यूटी पर तैनात रहना, खुले में या बाजार स्थानों पर भीड़ का प्रबंधन करना आदि है. अधिकारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 कंपनियों की तैनाती से हालात सुधरने की उम्मीद है, जिससे राज्य पुलिस को कुछ राहत मिलेगी.


देश में कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 52,667 मामले सामने आ चुके हैं. अकेले मुंबई में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में 1695 मौतें हुई हैं, जिनमें 1110 मौतें सिर्फ मुंबई में हुई हैं.


हालांकि, एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने पहले से ही 55 साल से ऊपर के सभी पुलिसकर्मियों या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त को ड्यूटी से हटा दिया है और मई की शुरुआत से ही पूरे फोर्स के लिए कड़े कोरोना प्रोटोकॉल लागू किया है.


देश में हर दिन बढ़ रहे हैं औसतन 6200 नए कोरोना मामले
देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन बढोत्तरी हो रही है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 45 हजार 380 पहुंच गई है. देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6535 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि लगातार चौथे दिन की बढोत्तरी के बाद नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक, अबतक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 60 हजार 491 लोग ठीक भी हुए हैं.


ये भी पढ़ें-