Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना नेता नितिन देशमुख (Nitin Deshmukh) ने बड़ा दावा किया है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के खेमे में शामिल अकोला से विधायक नितिन देशमुख ने नागपुर एयरपोर्ट (Nagpur Airport) पहुंचकर आरोप लगाया कि उन्हें सूरत (Surat) में किडनैप (Kidnapped) करके रखा गया था. नितिन देशमुख जो एकनाथ शिंदे के साथ सूरत में मौजूद थे कहा कि वे उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) और बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिक हैं.


उनके इस बयान से शिवसेना (Shiv Sena) के उस दावे पर मुहर लगती दिख रही है जिसमें पार्टी ने शिवसेना नेताओं को जबरन सूरत के होटल में किडनैप किए जानी की बात कही थी. शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा है कि 100-150 पुलिसकर्मी मुझे अस्पताल ले गए और इस बात का नाटक किया गया है कि मुझपर अटैक हुआ है. वे मेरा ऑपरेशन करना चाहते थे, जिससे मुझे नुकसान पहुंचा सकें. भगवान की कृपा से मैं ठीक हूं. मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं. 






शिवसेना ने इससे पहले भी गुजरात पुलिस पर विधायक नितिन देशमुख को सूरत के होटल में पीटे जाने का आरोप लगाया था. सूरत के स्थानीय शिवसेना नेता परेश खेर ने कहा था कि नितिन देशमुख होटल से निकलकर एक चौराहे पर आए, जहां उन्होंने हम लोगों से मुंबई जाने के लिए मदद मांगी थी. तभी वहां पुलिस पहुंच गई और उन्हें पकड़कर वापस होटल ले गई. जिसका नितिन देशमुख के विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें पीटा. 


पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट


वहीं इस पूरी घटना को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि भाजपा ने उनके 9 विधायकों का अपहरण कर लिया है. उनके विधायक वापस मुंबई आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा है. वहीं विधायक नितिन देशमुख की पत्नी ने मंगलवार को अकोला पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 


इसे भी पढ़ेंः-


Presidential Election 2022: झारखंड की गवर्नर रहीं द्रौपदी मुर्मू बनीं NDA उम्मीदवार, जानें- अब तक कितने राज्यपाल बने हैं राष्ट्रपति?


एकनाथ शिंदे की वो एक शर्त जिसके आगे पस्त पड़ी महाराष्ट्र सरकार! क्या बच पाएगी CM उद्धव की कुर्सी?