Shiv Sena  In Crisis: महाराष्ट्र की उद्ध ठाकरे सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिंदे पार्टी के 21 विधायकों के साथ गुजरात (Gujrat) पहुंच गए हैं. जहां वह सूरत में स्थित मेरिडियन होटल में पार्टी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं. शिंदे से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना (Shiv Sena) ने शिंदे पर कार्रवाई करते हुए उन्हें व्हिप पद से हटा दिया है. शिवसेना के इस फैसले के बाद अब शिंदे पार्टी के विधायक दल के नेता नहीं हैं. उनकी जगह पार्टी ने अजय चौधरी (Ajay Choudhary) को नया व्हिप नियुक्त किया है. 


शिवनेसा नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर के चलते महाराष्ट्र की उद्धव सरकार (Uddhav Thackeray Government) मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है. उद्धव सरकार पर संकट मंडराने लगा है. इसी बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. उद्धव ठाकरे ने बैठक में पार्टी के तमाम नेताओं को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने पार्टी से नाराज चल रहे सभी विधायकों को जल्द ही मानए जाने का भी आश्वासन दिया. 


बगावत के बाद बोले शिंदे


शिवसेना से बगावत के बाद शिंदे का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया कि  हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे. 


इसे भी पढ़ेंः-


International Yoga day: पीएम मोदी ने किया योग, बोले- ये जीवन का बना आधार, विश्व के हर कोने में इसकी गूंज


खतरे में महाराष्ट्र सरकार? MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद 2 दर्जन MLA के साथ सूरत पहुंचे उद्धव सरकार के मंत्री