नई दिल्ली: कांग्रेस ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शरद पवार पर भरोसा है. वहीं जब रणदीप सुरजेवाला से ये पूछा गया कि क्या इस सब के पीछे शरद पवार हैं तो उन्होंने कहा कि पवार जी ने आज अपना पक्ष साफगोई से रखा. उनके स्पष्टीकरण के बाद कोई शक सुबहा नहीं रह जाता है.
क्या कांग्रेस के विधायकों को भोपाल शिफ्ट किया जा रहा है, इस पर सुरजेवाला ने कहा, ''कांग्रेस के सभी विधायक हैं, बीजेपी उनको खरीद नहीं सकती अपनी मंडी में.'' इसके साथ ही बीजेपी और अजित पवार ने दुर्योधन और शकुनी की तरह काम किया. बीजेपी और अजित पवार ने महाराष्ट्र का चीरहरण कर दिया. उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र के चीफ जस्टिस तक को शपथ ग्रहण में क्यों नहीं बुलाया गया. कितने बजे अनुसंशा प्रेस हाउस भेजी गई. कितने बजे प्रेसिडेंट ने अनुसंशा स्वीकर किया.
जानिए वो कौन से नेता हैं जो बीजेपी और अजित पवार के बीच की कड़ी साबित हुए?
वे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे- शरद पवार
उधर शरद पवार ने आज कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘’मुझे विश्वास है कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए समय दिया है लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाएंगे. इसके बाद हम तीनों दल मिलकर सरकार बनाएंगे जैसा कि हमने पहले फैसला किया था.’’
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा आरोप- मेरी पार्टी के विधायकों को धोखे से शपथ के दौरान बुलाया गया
अजित पवार को मनाने की कवायद शुरू
पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बीजेपी को समर्थन देने वाले अजित पवार को एनसीपी मनाने में जुट गई है. इसके लिए एनसीपी के तीन सीनियर नेता सुनील तटकरे, दिलीप वलसे पाटील और हसन मुशरिफ उनसे मिलने पहुंचे हैं. लेकिन अजित पवार वापस आने को तैयार नहीं हैं. अजित पवार ने आज राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है.
यह भी देखें