मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथग्रहण का ये कार्यक्रम मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शिवसेना ने इस शपथग्रहण को ग्रैंड बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. गठबंधन की ओर से देश की दिग्गज हस्तियों को इस समारोह का न्योता भेजा गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सोनिया गांधी जैसे नाम भी शामिल हैं. हालांकि जिन-जिन नेताओं को न्योता भेजा गया है, उनमें से कई नेताओं के आने की उम्मीद नहीं है.


समारोह में किन-किन को भेजा गया न्योता




  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

  • कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

  • समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव

  • आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

  • डीएमके नेता एमके स्टालिन

  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे


शपथग्रहण में कौन-कौन जाएंगे?

  • डीएमके नेता एमके स्टालिन मुंबई पहुंच गए हैं.

  • राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे


शपथग्रहण में कौन-कौन नहीं जाएंगे?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

  • आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

  • पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

  • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी (अस्वास्थ्य हैं)


किन-किन लोगों के जाने पर सस्पेंस

  • कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जब शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के आज होने वाले शपथग्रहण में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि थोड़ा सस्पेंस रहने दीजिए. वहीं, सोनिया गांधी ने कहा है, ''अभी तय नहीं किया है.''

बीजेपी सूत्रों ने बताया है कि उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण में बीजेपी केंद्रीय लीडरशिप से कोई भी नेता शामिल नहीं होगा. केवल महाराष्ट्र के नेता ही जायेंगे.

यह भी पढ़ें-


अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, आज उद्धव ठाकरे के साथ ले सकते हैं शपथ- सूत्र

महाराष्ट्र पर बोलीं सोनिया- ‘नाकाम हुई मोदी-शाह की साजिश’, उद्धव की शपथ में जाने पर कहा- ‘अभी तय नहीं’


साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को संसद में बताया ‘देशभक्त’, राहुल गांधी ने कहा- ‘आतंकी प्रज्ञा’ पर कार्रवाई हो

संविधान में नहीं है कोई प्रावधान, फिर भी 31 में से 16 राज्यों में हैं उपमुख्यमंत्री, आखिर क्यों?