Mahindra ने शुरू की इस कार की ऑनलाइन बुकिंग, सिर्फ पांच हजार देकर करें बुक
लॉकडाउन के बीच महिंद्रा ने अपनी कारों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी शुरू कर दी है. कंपनी की नई कार KUV100 NXT BS 6 पांच हजार की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: हाल ही में महिंद्रा ने KUV100 NXT BS 6 2020 लॉन्च की थी और अब ऑटोमेकर ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. कस्टूमर्स कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर 5,000 की टोकन मनी देकर कार बुक कर सकते हैं.
नई KUV100 NXT को बीएस 6 अपडेट के साथ K2 +, K4 +, K6 + और K8 सहित चार वेरिएंट में पेश किया गया है. पहले बीएस 4 मॉडल की कीमत करीब 4.88 लाख रुपये थी वहीं अब बीएस 6 मॉडल की कीमत 5.50 लाख से अधिक है. यह कीमत एंट्री-लेवल K2 ट्रिम की कमी के कारण भी है.
कार ने पिछले 177 PS / 190 Nm 1.2-लीटर mFalcon D75 टर्बोचार्ज्ड डीजल पॉवरप्लांट दिया है और यह अब BS6 कंप्लेंट 1.2-लीटर mFalcon G80 3-सिलिंडर इंजन पर चलता है यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए आता है.
इंजन अपडेट के अलावा बाकी वाहन कमोबेश एक जैसे ही रहते हैं. इसमें अभी भी वही डिज़ाइन / स्टाइल है. बिट्स को LED DRLs के साथ ड्यूल-चेंबर हैडलैंप्स, 15 इंच के अलॉय व्हील्स, डबल-बैरल टेल लैंप्स, और डीटी बाहरी कलर ऑप्शन पिछले मॉडल की तरह दिए गए हैं.
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री, ब्लूसेन ऐप, टिल्ट-एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे परिचित केबिन फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी ने एसयूवी ईकेयूवी 100 के एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था. इसमें 15.9 kWh लीथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जो 147 किलोमीटर की फुल-चार्ज रेंज तक दे सकता है. इसके कुछ फीचर्स स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, केबिन प्रूलिंग, लोकेशन ट्रैकिंग, ड्राइविंग पैटर्न मॉनिटर, रिमोट डोर लॉक / अनलॉक और बैटरी स्टेटस इंडिकेटर आपको आकर्षित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Mahindra की नई BS6 Scorpio जल्द होने वाली लॉन्च, महज 5000 रुपये में करें बुक Bajaj Auto ने बंद की अपनी Discover सीरीज! जानें क्या थी वजह