नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक कई पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है. दिल्ली पुलिस प्रशासन में कई भारी फेरबदल की करने की तैयारी है. इसके साथ ही इसकी जांच के आदेश भी दिए जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के पास हिंसा से जुड़ी जो रिपोर्ट पहुंची है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस हिंसा को रोक नहीं पायी. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि खुफिया रिपोर्ट्स होने के बावजूद दिल्ली पुलिस स्थिति को संभाल पाने में नाकाम रही. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस की प्रारंभक प्रकिया बेहद लचर थी, पुलिस को जो एक्शन लेना चाहिए था उसने नहीं लिया.
रिपोर्ट में 22 फरवरी का जिक्र भी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 फरवरी की रात जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे से पुलिस महिलाओं को हटा नहीं पायी. खुफिया रिपोर्ट्स होने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर पायी. इसके साथ ही बाहरी लोगों को दिल्ली में घुसकर हिंसा करने से ही रोकने में पुलिस नाकाम रही.