टिहरी: गलती से गोली चलने पर युवक की गई जान, मौत से दुखी बाकी 3 दोस्तों ने भी कर ली खुदकुशी
शिकार अभियान के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने के कारण एक शख्स की मौत हो गई, जबकि तीन ने खुदकुशी जैसे घातक कदम उठाए. एक अधिकारी का कहना है कि शिकार अभियान पर गए तीनों ने खुदकुशी अपराधबोध के चलते की.
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में चार लोगों की मौत से सनसनी फैल गई. घटना कुंडी गांव के नजदीक जंगल की है. यहां गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की खुदकुशी से जान गई. रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि शिकार अभियान के दौरान सनसनीखेज घटना घटी. घटना के पीछे बंदूक से अचानक गोली का चलना था.
चार युवकों की सनसनीखेज मौत से परिवारों में पसरा मातम
एसडीएम पीआर चौहान ने कहा कि गोली चलने से एक की मौत हो गई जबकि घटना पर अपराध बोध के कारण तीन अन्य युवकों ने जान दे दी. उनके साथ जंगल में शिकार को गए तीन अन्य दोस्तों ने ग्रामीणों को इसके बारे में बताया. चौहान ने बताया कि शनिवार की रात सात दोस्त शिकार पर निकले थे. 22 वर्षीय राजीव की बंदूक में गोली भरी हुई थी और ग्रुप की अगुवाई कर रहा था. इसी दौरान उसका पांव फिसला और नीचे गिर गया.
गोली से हुई मौत के बाद आत्मग्लानि के चलते उठाया कदम
उसके कंधे पर लटका बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली निकलकर संतोष को लगी. संतोष की मौत खून बहने से हुई, तो उसके सभी दोस्त डर गए. हालांकि, राजीव बंदूक लेकर भाग गया, लेकिन तीन अन्य-सोबन, पंकज और अर्जुन ने घटना पर आत्मग्लानि की बात कहते हुए कीड़ा मारनेवाली दवा खा ली.
राहुल और सुमित गांव वापस लौटे और घटना के बारे में ग्रामीणों को बताया. गांववाले तीनों दोस्तों को बलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पंकज और अर्जुन को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सोबन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मरनेवाले सभी युवक 18-22 साल के थे. जिलाधिकारी का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और घटना की तमाम पहलुओं से जांच कराई जाएगी.
केरलः राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन की ऑटो की सवारी, कैमरे में कैद हुआ वीडियो
Covid Vaccine: देश की सबसे बुजुर्ग महिला ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज, 118 साल की हैं तुलसाबाई