बजट के बाद टूटा शेयर बाजारः सेंसेक्स 450 अंकों तक टूटने के बाद हुआ रिकवर
इक्विटी में निवेश पर 1 लाख रुपये की कमाई पर 10 फीसदी कैपिटल गेन टैक्स देना होगा.
नई दिल्लीः देश का बजट पेश होते ही शेयर बाजार में हाहाकार मचा है. सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. हालांकि बाजार में अब सुधार देखा गया है और स्टॉक मार्केट अब 150 अंक नीचे हैं. हालांकि एक समय बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स में 450 अंकों तक की गिरावट देखी गई थी.
क्यों आई बाजार में गिरावट शेयरों के खरीदने-बेचने पर लगे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के चलते अब शेयरों से हुई कमाई पर आपको टैक्स देना होगा जिसके चलते शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. इक्विटी में निवेश पर 1 लाख रुपये की कमाई पर 10 फीसदी कैपिटल गेन टैक्स देना होगा. इस खबर के चलते ही शेयर बाजार को बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है.
कैसी है बाजार की चाल फिलहाल दोपहर के 1 बजे सेंसेक्स 46.85 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 35,918.17 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 34.15 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 10,993.55 पर कारोबार कर रहा है.