(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एमसीडी के कर्मचारियों ने लंबित वेतन और बोनस की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
ऐसा पहली बार नहीं है, जब कर्मचारियों को अपने वेतन को लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है, इससे पहले भी वे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली के तीन नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों ने सोमवार को अपने लंबित वेतन और बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंन प्रदर्शन के दौरान ‘वेतन लेने आए हैं, वेतन लेकर जाएंगे’ जैसे नारे लगाकर विरोध जताया. बड़ी संख्या में कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले महीनों का वेतन नहीं मिला है. साथ ही बोनस को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है. ऐसे में उनके पास प्रदर्शन करने के अलावा और कोई चारा नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं है कि कर्मचारियों को अपने लंबित वेतन को लेकर प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा है. इससे पहले भी कई बार उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
गौरतलब है कि एमसीडी के कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के मुश्किल समय में भी अपना काम किया है, ऐसे में उन्हें समय पर वेतन न मिलना काफी निराशाजनक है. दिवाली का त्योहार आने वाला है, जिसके मद्देनजर कर्मचारियों ने अपनी मांग को और तेज कर दिया है, ताकि जिम्मेदारों तक उनकी आवाज पहुंच सके.