मेरठ: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन ने इस बार सभी त्योहारों को प्रभावित किया है. इस दौरान सामूहिक धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध के चलते नवरात्र से लेकर रमजान तक विभिन्न धर्मों के लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. मगर, अब लॉकडाउन का असर ईद पर भी पड़ता नजर आ रहा है.


शुक्रवार को अलविदा जुमा के मौके पर जहां लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज अदा की. वहीं, अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि मेरठ रेड जोन में होने के कारण ईद पर भी लॉकडाउन में कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी.


शुक्रवार को अलविदा जुमा के चलते सुबह से ही कमिश्नर अनीता सी मेश्राम, एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल धींगरा और एसएसपी अजय साहनी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर रहे. प्रशासनिक अधिकारियों की अपील पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम संप्रदाय के सभी लोगों से अपने-अपने घरों में ही अलविदा जुमा की नमाज अदा करने की गुज़ारिश की थी, जिसके चलते जिले की किसी भी मस्जिद में नमाजी एकत्र नहीं हुए.


संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई थी. नमाज का समय समाप्त होने के बाद सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्वक अदा किए जाने का दावा किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरठ जिला रेड जोन में होने के कारण इस बार ईद पर भी लॉकडाउन में कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी. अधिकारियों ने सभी से संकट की इस घड़ी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करने की अपील की.