Padma Shri Award 2021 : राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सोमवार को 119 शख्सियतों को पदमश्री अवॉर्ड दिया गया. तमाम वीआईपी व हाई-प्रोफाइल लोगों के बीच इनमें से जिस एक शख्सियत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थीं तुलसी गोडा. कर्नाटका की तुलसी गोडा पर्यावरणविद हैं और इन्हें इनसाइक्लोपीडिया ऑफ फॉरेस्ट भी कहा जाता है. राष्ट्रपति भवन में आयोजन इस कार्यक्रम में तुलसी की सादगी ने सभी का ध्यान खींचा. वह नंगे पैर और अपने पारंपरिक पहनावे में पहुंचीं. उन्हें देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े लोगों ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. अवॉर्ड लेने के लिए जातीं तुलसी गोडा व इस दौरान उनका अभिवादन करते पीएम व गृह राज्यमंत्री की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. लोगों ने इसे फोटो ऑफ द डे बताया.


पीएम ने भी शेयर की तस्वीर


तुलसी गोडा की एक तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की. कार्य़क्रम के दौरान ली गई एक तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी तुलसी गोडा का अभिवादन करने के साथ ही उनसे बात करते भी दिख रहे हैं. इसके अलावा कार्यक्रम की कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रहीं हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह अवॉर्ड लेने के लिए जा रहीं तुलसी गोडा का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिख रहे हैं. लोगों ने इस फोटो को शेयर करते हुए इसे इमेज ऑफ द डे का टैग दिया. इसके अलावा कई बड़े नेताओं ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कू करते हुए लिखा...  ‘अपनी मौजूदगी को परिभाषित करने का ठीक तरीका’ #admaAwards


कौन हैं तुलसी गोडा


तुलसी गोडा कर्नाटक के होनाली गांव की रहने वाली हैं. वह 6 दशक से भी ज्यादा समय से पर्यावरण के लिए काम कर रहीं हैं. वह 30 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुकी हैं. वह वन विभाग की नर्सरी की भी देखभाल करती हैं. 77 साल की तुलसी आदिवासी हैं और पौधों व जड़ी-बूटियों की अपनी समझ के लिए भी मशहूर हैं. एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली तुलसी गोडा ने जन्म के 2 साल बाद ही अपने पिता को खो दिया था. छोटी उम्र में वह अपनी मां के साथ नर्सरी में काम करती थीं. वह कभी स्कूल नहीं गईं. वहीं से उनके आंदर पर्यावरण के लिए काम करने का जज्बा आ गया.


ये भी पढ़ें


Padma Awards 2021: दिवंगत रामविलास पासवान मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित, इन हस्तियों को भी मिला पुरस्कार


Mumbai Drugs Case: एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के परिवार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा वक्त, नवाब मलिक के खिलाफ पिता और पत्नी करेंगे शिकायत