वीडियो शेयर कर ताज के दीदार को अमेरिका की प्रथम लेडी मेलानिया ट्रंप ने किया याद, कहा- आकर्षक है
ताज महल की भव्यता से कोई भी आकर्षित हुए बिना नहीं रहता. चाहे राजा हो या रंक. इसी कड़ी में अमेरिका की प्रथम नागरिक का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने भारत दौरे से वापसी के बाद ताज की याद में वीडियो शेयर की है.
नई दिल्ली: भारत दौरे से वापसी के बाद भी अमेरिका की प्रथम नागरिक ताज महल की याद संजोए हुए हैं. ताज महल की भव्यता से मिलानिया ट्रंप इतनी ज्यादा प्रभावित लगती हैं कि उन्होंने बिताए पलों की याद को ताजा किया. उन्होंने ताज महल में बिताए यादगार लम्हे को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उनके हैंडिल से वीडियो जारी होते ही ये वायरल हो गया.
ट्वीटर पर शेयर किये गये वीडियो में मिलानिया ट्रंप अपने पति के साथ हाथ में हाथ डाले ताज का दीदार करते हुए नजर आ रही हैं. सूर्यास्त के समय दोनों संगमरमर से बनी इमारत की खूबसूरती को निहार रहे हैं. मनमोहक दृश्य का वीडियो 47 सेंकड का है. वीडियो में ताज महल परिसर के आस पास कोई भी नजर नहीं आ रहा है. सिवाय उनके गाइड नितिन कुमार के. मिलानिया ट्रंप ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, दुनिया के सात अजूबों में से एक आकर्षित करनेवाला ताज महल.
One of the Seven Wonders of the World, the breathtaking Taj Mahal! pic.twitter.com/7Oz7h431Q0
— Melania Trump (@FLOTUS) February 26, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिलेनिया दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए थे. उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन 16वीं सदी की इमारत का भ्रमण किया. परिसर में दाखिल होने के बाद डाोनाल्ड ट्रंप ने विजिटिर्स बुक में प्यार की निशानी की तारीफ की. दौरे के पहले दिन उन्होंने अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम में विशाल जनसमूह को संबोधित किया था.
Corona Virus Update: चीन में 2 हजार 744 लोगों की मौत, नए मामलों में दर्ज की गई गिरावट
एडमिट कार्ड घर पर भूली छात्रा, ट्रैफिक पुलिस के जवान ने 5.5 KM जाकर की मदद, अब हो रही है जमकर तारीफ