Mexico News : मेक्सिको (Mexico) में ड्रग कार्टेल को सबसे खतरनाक माना जाता है. ये लोग सेना और पुलिस किसी से भी टकरा जाते हैं. इन दिनों ये कार्टेल कुछ ऐसा कर रहा है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इनके इस नए कारनामे के बारे में सुनकर आप शायद चौंक भी जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं विस्तार से आखिर ऐसा क्या कर रहा है यह ड्रग कार्टेल.


दुश्मनों के बॉडी पार्ट्स खाने को देते हैं 


रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको (Mexico) का यह ड्रग कार्टेल (Drug cartel) इन दिनों नए सदस्यों को शामिल कर रहा है. नए सदस्यों से अपने दुश्मनों के बॉडी पार्ट्स को खाने के लिए कहा जाता है. जब नए सदस्य ऐसा करते हैं तो उनका वीडियो भी बनाया जाता है. वीडियो बनाने का मकसद दूसरों में खौफ पैदा करना है. ड्रग कार्टेल यानी जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल (Jalisco New Generation Cartel)  इस ट्रेनिंग से पहले दुश्मनों को चुनकर मारता है. इसके बाद उनका दिल निकालता है और फिर नए सदस्यों से उन्हें खाने के लिए कहा जाता है.


वीडियो भी वायरल


पिछले दिनों इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया था. इसमें कार्टेल के सदस्य सिनालोआ कार्टेल (Sinaloa cartel) के एक गैंगस्टर की लाश के पास खड़े नजर आ रहे. कुछ देर बाद ये लोग उसकी छाती को चीरकर उसका दिल निकाल लेते हैं. इसके बाद उस दिल को मृतक को भी चटाया जा रहा है. बता दें कि जलिस्को कार्टेल ने 2015 में भी अपने नए सदस्यों को कुछ इसी तरह से दुश्मनों के दिल खाने को कहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, नए मेंबर्स को पहले उंगलियां खाना सिखाया जाता है. इसके 3-4 महीने बाद उन्हें इंसान का मांस खाना सिखाया जाता है. इसे खाने के दौरान ये भी कहा जाता है कि कोई किसी भी तरह से प्रतिक्रिया नहीं देगा और न ही उल्टी करेगा.


ये भी पढ़ें


2019 में लापता हुई थी चार साल की बच्ची, अब सीक्रेट रूम में सीढ़ियों के नीचे मिली


Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन से भारतीयों को निकालने पर अभी कोई फैसला नहीं, विदेश मंत्रालय ने किया साफ