एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसने व्हीकल सब्सक्रिप्शन के लिए जूमकार के साथ पार्टनरशिप की है. जूमकार देश के सबसे बड़े पर्सनल मोबिलिटी प्लेटफॉर्म में से एक है. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा, टाई-अप के माध्यम से कंपनी जूमकार के अपने व्हीकल सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म के लिए एंड-टू-एंड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का लाभ उठाएगी.
कंपनी ने कहा कि यह कदम कार निर्माता को सब्सक्रिप्शन मार्केट में अच्छ से प्रवेश करने में सक्षम करेगा. वहीं, जूमकार अब एमजी मोटर की ओर से सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम्स को मैनेज करेगा.
ग्राहकों को मिलेगा 24x7 का सपोर्ट
एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता के अनुसार, सब्सक्रिप्शन मॉडल एमजी वाहनों को भारत में सभी लोगों के लिए अधिक एक्सेसिबल बना देगा. हमें भरोसा है कि जूमकार के साथ हमारी साझेदारी बाजार में काफी रोमांच पैदा करेगी. जूमकार और एमजी मोटर की पार्टनरशिप बुकिंग और व्हीकल लिस्टिंग में अपने ग्राहकों को 24 × 7 सपोर्ट प्रोवाइड करेगी.
कार सब्सक्रिप्शन में बढ़त की उम्मीद-जूमकार
जूमकार के सीईओ और को-फाउंडर ग्रेग मोरन के अनुसार, कस्टमर एक्सपीरियंस, ऑन-ग्राउंड फ्लीट मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट, वाहन शेड्यूलिंग और ऑनबोर्डिंग सहित ग्राहक सहायता सेवाओं के लिए टेक्नोलॉजी को सक्षम करने पर फोकस करेगा. हम अगली कई तिमाहियों में कार सब्सक्रिप्शन में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद करते हैं. क्योंकि कस्टमर ट्रेडिशनल कार ऑनरशिप के कमिटमेंट के बिना पब्लिक ट्रांसपोर्ट और राइड-हेलिंग सेवाओं से बचते है.
मोरन ने कहा कि कार सब्सक्रिप्शन भविष्य में अधिक फ्लेक्सिबल, कॉम्प्रिहेंसिव ऑफर्स के साथ आएगा. मोरन ने कहा, जूमकार ने सब्सक्रिप्शन के लिए अधिक से अधिक व्हीकल मॉडल जोड़ने पर फोकस जारी रखा है. व्हीकल ऑनरशिप के विकल्प के रूप में फ्लेक्सिबल सब्सक्रिप्शन ऑफर के लिए हम एमजी मोटर इंडिया के साथ अपने ग्रोथ के अगले फेज में खुश हैं.
यह भी पढ़ें-
कारों में लगने वाले SRS एयरबैग्स क्या होते हैं और ये कैसे करते हैं काम ? जानिये
कारों में आने लगे हैं ये खास सेफ्टी फीचर्स, जानिए क्यों जरूरी हैं आपके लिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI