नोएडा: देश के कई राज्यों में NRC के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है. सरकार के बार-बार इनकार के बावजूद प्रदर्शनकारी विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में राज्य सरकार के लिए सर्वे करनेवालों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. गांववालों ने आर्थिक सर्वे करनेवालों को गलती से NRC के लिए डेटा इकट्ठा करनेवाला समझ लिया. उसके बाद गांव में अफवाह फैला दी कि NCR के लिए लोग डेटा इकट्ठा कर रहे हैं.
NRC की अफवाह पर बनाया बंधक
NRC की अफवाह पर करीब 40 लोग जमा हो गये. मौके पर इकट्ठा भीड़ ने 5-6 लोगों के समूह को बंधक बनाए रखा. गौतम बुद्ध नगर डीएसपी राजेश कुमार कहते हैं, "मंगलवार को हमें सूचना मिली कि सरकारी कर्मचारियों का एक समूह गांव में सर्वे करने आया हुआ है. सरकारी कर्मियों के पहुंचने पर लोग आशंकित हो गये. उन्हें सर्वेयर के जानकारी इकट्ठा करने का मकसद समझ नहीं आया. इसी बात को लेकर गांववालों और कर्मियों के बीच बहस होने लगी. मगर गांववालों ने बात को समझने के बजाये कर्मिचारियों को बंधक बना लिया गया. पुलिस के पहुंचने के बाद बंधक बने लोगों को छुड़ाया गया." मौके पर पहुंची पुलिस ने 41 लोगों समेत 40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली निवासी शख्स की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि दिल्ली निवासी जावेद नाम का एक शख्स सर्वे के दौरान गांव में मौजूद था. आरोप है कि उसी ने सर्वे करनेवाली टीम के खिलाफ लोगों को भड़काया मगर जब पुलिस पहुंच गयी तब भाग निकला. पुलिस अब जावेद की तलाश में जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इससे पहले भी कई जगहों पर सर्वे करने वाली टीम को NRC टीम समझकर दुर्व्यवहार का मामला सामने आ चुका है. मेरठ और केरल में पोलियो का टीका लगानेवाली टीम पर शक में हमला करने की घटना सामने आई थी.
Bihar: Nitish Kumar की सदबुद्धि के लिए Vaishali में नियोजित शिक्षकों ने किया हवन
मोहन भागवत ने कहा- 'राष्ट्रवाद' शब्द का इस्तेमाल न करें, इसका मलतब हिटलर का नाजीवाद है