भारतीय मौसम विभाग ने अपनी स्टडी के आधार पर जानकारी दी है कि दिल्ली में दक्षिण-पश्चितम मानसून अगले हफ्ते पहुंचने की संभावना है, जो कि अपने समय से दो हफ्ते पहले होगा. इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून भारत में 3 जून को केरेला पहुंचा था जो कि पहले के मुकाबले कुछ देरी यानी 3 दिन देर से आया था लेकिन उसके बाद ये पूरे देश में दस्तक देने लगा.
14 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक संभावना तो यही है कि इस बार दिल्ली में मानसून 14 जून तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर अरेबियन सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ के भागों में प्रभाव जमा चुका है. साथ ही ये बंगाल की खाड़ी में भी असरदार हो चुका है. इस कारण से मानसून समय से पहले दिल्ली पहुंचने की संभावना है.
विशेषज्ञों का कहना कि बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों जैसे ओडीसा और बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रो में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने से मानसून की गति में तेजी आना वजह हो सकता है. इसी कारण से मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि देश के ज्यादातर पूर्वी भागों और मध्य भारत से जुड़े भागों में आज से अच्छी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है.
मुंबई में मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है
मानसून ने मुंबई महानगरी में बुद्धवार को दस्तक दी थी जिसकी वजह से वहां तेज बारिश के साथ सड़को पर बाढ़ जैसे हालात बन गए. पिछले कई वर्षों की तरह वहां हुई बारिश से जनजीवन पर एक बार फिर असर पड़ा. सड़कों पर पानी भर गया और सड़क ट्रैफिक के साथ ही मुंबई की लाईफलाइन लोकल ट्रेन पर भी इसका विपरीत असर पड़ा.
हाल के दिनों में आए तूफानों का भी असर संभव
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार जून के पहले हफ्ते में देश के कई हिस्सों में जो बारिश हुई वो कई सालों का रिकार्ड तोड़ने वाली है. इस बार जून के पहले हफ्ते में पहले कई सालों से ज्यादा बारिश हुई. इसके लिए विशेषज्ञ पिछले महीने आने तूफान ताउते को भी जिम्मेदार मान रहे हैं, जिसकी वजह से भी मानसून की गति में तेज हो सकती है.
ये भी पढ़ें