Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब (Punjab) के मानसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) की अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद की गई. जिसके बाद से पंजाब सरकार (Punjab Government) को लेकर तमाम विपक्षी दल उस पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. पंजाब पुलिस इस मामले से जुड़े हर एंगल की जांच कर रही है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस बीच सिद्धू मूसेवाला से संबंधित एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 2 कार उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए नजर आ रही है. 


सीसीटीवी फुटेज में एक सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी रास्ते से गुजरती हुई दिख रही है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनकी हत्या से कुछ मिनट पहले का है. वीडियो में दो कारें सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी का पीछा करती दिख रही हैं. वीडियो में एक सफेद रंग की बोलेरो भी जाती नजर आ रही है. पुलिस अधिकारियों ने भी बताया कि इस जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया मूसेवाला खुद गाड़ी चला रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी जवाहरके गांव पहुंची तो उनका पीछा कर रही दो गाड़ियों ने उनकी एसयूवी को रोक कर उन पर अंधाधुंध गोलियों से हमला कर दिया. इसके अलावा हमले से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. जिसमें वारदात वाली जगह पर दिवार में गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. 


मूसेवाला की कार में लगीं 20 से ज्यादा गोलियां


हमलावरों ने मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. उनकी गाड़ी में कम से कम 20 से ज्यादा गोलियां लगी हैं. इस गोलीबारी में सिद्धू मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में उनका साथ गाड़ी में सवार उनके एक साथी को हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी बाद में मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


घर से 5 किलोमीटर दूर हुआ हमला


सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) रविवार को अपनी ब्लैक कलर की थार (Black Color Thar) कार में सवार होकर निकले थे. उनके साथ गाड़ी में उनके दो दोस्त भी सवार थे. सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी से निकले तो घर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ही उन पर हमला हो गया. जिस समय सिद्धू मूसेवाला पर हमला किया गया वह खुद अपनी गाड़ी चला रहे थे. बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी. उसके एक दिन बाद ही उन पर जानलेवा हमला हो गया. जिसमें उनकी मौत हो गई.


इसे भी पढ़ेंः-


मोदी सरकार के 8 साल: यूपी में स्पेशल तैयारी और 75 प्लस का टारगेट, सरकार की उपलब्धियों को बताने का ये है पूरा प्लान


मूसेवाला के पिता का दावा- 'सिद्धू को फिरौती के लिए धमकियां दे रहा था बिश्नोई गैंग', पुलिस को बताई हत्या से कुछ देर पहले की कहानी