मशहूर टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय ने छोटे पर्दे के अपने करियर में सफल टीवी शो में काम किया. जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए. बंगाल के कूच बिहार जिले से ताल्लुक रखने वाली इस आकर्षक महिला ने खुद को मुंबई में एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया, और अब उनके पाइपलाइन में कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं.

अपने काम के अलावा, मौनी अपने रिश्तों की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं. इससे पहले, उन्हें 'देवों के देव: महादेव' के साथी कलाकार मोहित रैना के साथ जोड़ा गया था. उन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया. हालांकि, उन्होंने हमेशा कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

हाल ही में, एक प्रमुख पब्लिशर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री से मोहित के साथ उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में पूछा गया था. जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "जो लोग मेरे लिए अहमियत रखते हैं वह जानते हैं कि मैं सिंगल हूं. लेकिन मुझे सही इंसान से मिलने की जरूरत है. मगर मैं किसी को भी डेट नहीं कर सकती."

अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए मौनी ने बताया है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', 'मेड इन चाइना' और 'रोमियो अकबर वाल्टर (R.A.W)' में दिखाई देंगी.

अभिनेत्री ने अखबार से कहा, “इस समय मैं इन खिड़कियों (फिल्मों) के लिए आभारी हूं जो मेरे जीवन में खुली हैं. मुझे इसे बर्बाद करने के बजाए अपना 100 प्रतिशत देने की जरूरत है.”

मौनी ने अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के साथ बॉलीवुड में एक प्रमुख अभिनेत्री के तौर पर अपनी शुरुआत की है.