पटनाः बिहार के बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव गुरुवार को लद्दाख के गैलवान घाटी में शहीद हुए सुनील कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गंगा नदी के हल्दी छपरा घाट पहुंचे. इस दौरान पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव चीन पर जमकर बरसे.


पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सुनील हमारा बेटा है. वो आज हमलोगों के बीच नहीं है, लेकिन उनकी याद कभी भुला नहीं पाएंगे.  देश की अवाम भी यह कुर्बानी भूल नहीं पाएगी.


रामकृपाल यादव ने कहा, “हम सैल्यूट करना चाहते हैं और यहां का सांसद होने के नाते उनके परिवार को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उन्हें जब कभी कोई जरूरत होगी तो मदद के लिए मैं मौजूद रहूंगा. मैं कल भी उनके परिवार से मिलने गया था. मैं फिर जाऊंगा उनके पिता जी और माता जी से मिलने. मैंने उन्हें यह आश्वस्त किया है कि जब कभी भी जरूरत पड़ेगी भारत सरकार और सेना आपके साथ खड़ी रहेगी. रक्षा मंत्री खड़े रहेंगे, प्रधानमंत्री खड़े रहेंगे और हम सब लोग भी खड़े रहेंगे.’’


चीन से बदला लेने की मांग पर सांसद रामृकपाल यादव ने  कहा कि निश्चित रूप बदला लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “यह धोखा चीन के कैरेक्टर में है. उसकी नस-नस में है और उसका यही चरित्र रहा है. पीएम मोदी ने अत्यंत गंभीरता से इसको लिया है. आपको याद होगा कि जन आकांक्षाओं और जन भावनाओं को देखते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. हम तो अमन शांति चाहने वाले देश हैं. हमारी यही नीति रही है हमारे खून में अमन शांति है. हम पीठ पर कभी वार नहीं करते. हम सीधा वार करने का काम करते हैं.”


बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए ख़ूनी झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. इन्हीं जवानों में से एक बिहटा के सुनील कुमार भी हैं. सुनील भारतीय थल सेना में हवलदार की पोस्ट पर बहाल थे. उनका पार्थिव शरीर बुधवार की शाम 6 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पटना पहुंचा था. जिसके बाद पटना से शहीद के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बिहटा लाया गया.


शहीद का पार्थिव शरीर को लेने उनके बेटे आयुष राज, बड़े भाई अनिल कुमार और अन्य परिजनों दानापुर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे.  बता दें, भारत-चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों में से पांच जवान बिहार के हैं.


शहीद कर्नल संतोष बाबू को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई, सेना ने भी दी श्रद्धांजलि