Mulayam Singh Yadav Death News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को सुबह 8.16 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. तीन बार यूपी के सीएम के पद और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह देश के वरिष्ठतम और दिग्गज राजनेताओं में से थे. लेकिन आज इस बड़े कद के समाजवादी नेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
मुलायम सिंह की मौत की खबर ने देश को सन्न कर दिया. रजनीति की ऐसी कोई शख्शियत नहीं है जिसने नेताजी को श्रद्धांजलि ना दी हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शरद पवार, ममता बनर्जी ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. गृह मंत्री अमित शाह ने तो मुलायम सिंह को गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल जाकर श्रद्धांजलि दी.
1 अक्टूबर से ICU में थे एडमिट
मुलायम सिंह यादव को बीते 1 अक्टूबर को तबियत नाजुक होने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. डॉक्टरों के एक पैनल लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहा था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. रविवार को मेदांता अस्पताल ने बताया था कि मुलायम सिंह याहव की सेहत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. अंतत: सोमवार की सुबह मुलायम सिंह दुनिया को छोड़कर चले गए.
इससे पहले भी हुए थे भर्ती
इससे पहले तबियत खराब होने के चलते मुलायम सिंह यादव को कई बार लखनऊ और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भार्ती करवाया गया था, मगर तबियत में सुधार होने के बाद उन्हें डॉक्टरों द्वारा छुट्टी दे दी जाती थी. उनकी तबियत हाल के वर्षों से खराब थी जिसके कारण वो सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी परिवार शोक की लहर में डूब गया है.
पीएम मोदी ने कहा दर्द में हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव की निधन के बाद कई ट्वीट किए. इनके जरिए उन्होंने मुलायम सिंह के परिवार और उनसे जुड़े लोगों के लिए संवेदनाएं जताई हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे मुलाकातों की यादगार फोटो भी पोस्ट की हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "जब हमने अपने-अपने राज्यों में मुख्यमंत्रियों के तौर पर काम कर रहे थे, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बार बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को जानने के लिए उत्सुक रहता था. उनके निधन से में बेहद दुखी और दर्द में हूं. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति."