मुंबई: रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों में सबस्क्राइबर्स को लेकर कांपिटिशन लगा रहता है. हाल ही में टेलीकॉम कंपनीज से दामों में बढ़ोतरी की है. जिसके बाद तमाम टेलीकॉम कंपनीज के बीच कॉम्पिटिशन और भी अधिक हो गया है.
टैरिफ प्लान महंगे होने की वजह से ग्राहकों की जेब पर इसका काफी ज्यादा असर पड़ा है. जियो डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि हम ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक जियो के अब तक 500 मिलियन यूजर्स हो चुके हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर के अंत तक जियो ने 35 फीसदी मार्केट पर अपना कब्जा जमा लिया है. सिंतबर के अंत तक जियो के 355 मिलियन यूजर्स बढ़े. वहीं एयरटेल का रेवेन्यू मार्केट शेयर 32 प्रतिशत है. जियो के मुकाबले एयरटेल के 280 मिलयन यूजर्स है. वहीं वोडाफोन और आईडिया की बात करें तो इनका रेवेन्यू मार्केट शेयर 27.2 प्रतिशत है. जियो का कहना है कि रिटेलर्स को एक नया सिम कार्ड बेचने पर 100 रुपये का फायदा होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल कंपनी घाटे में चल रही है. दामों के बढ़ने से एयरटेल को उम्मीद है कि वह इस घाटे से बाहर आ सकता है.
जियो, एयरटेल के प्लान में अंतर-
जियो का 3 महीने वाला प्लान मंहगा हो गया है. ये प्लान अब 555 रुपये का हो गया है. जिसमें ग्रहाकों को 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 599 वाले प्लान में 2GB डाटा मिलेगा. एयरटेल का 3 महीने वाले प्लान की कीमत 598 का है. जिसमें ग्रहाकों को रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 698 वाले प्लान में 2GB डाटा मिलेगा. वहीं वोडाफोन-आइडिया तीन महीने वाले प्लान की कीमत 599 है. जिसमें ग्रहाकों को रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा. जबकि इसके 699 वाले प्लान में 2GB डाटा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड
IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान