मुंबई पुलिस ने बारबालाओं को सरेआम किया शर्मसार, पैदल लेकर गई पुलिस स्टेशन
मुंबई पुलिस ने देर रात बार और बारबालाओं पर कार्रवाई की. मामला काशीमीरा इलाके का है. जहां हाईवे पास चल रहे बार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों बारबालाओं को पकड़ा.
मुंबई: मुंबई पुलिस ने काशीमीरा इलाके के आस-पास हाईवे पर चलने वाले बार पर कार्रवाई की है. रेड में पुलिस ने कई बारबालाओं को पकड़ा. पुलिस बारबालाओं को सरेआम पैदल पुलिस स्टेशन लेकर आई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. पुलिस की ऐसी कार्रवाई की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं.
मुंबई पुलिस ने ये कार्रवाई देर रात की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक बार मालिकों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की, लेकिन दर्जनों बार बालाओं को पुलिस मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर काशीमीरा इलाके में सरेआम जानवरों के झुंड की तरह ले जाते हुए दिखी. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बारबालाओं को सरेआम ले जाते हुए पुलिस की इस कार्रवाई पर उठाए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि भले ही वो बारबालाएं हैं. जो अपनी रोजी रोटी के लिये बार में चोरी छुपे काम करती हैं. लेकिन वो महिलाएं भी हैं. जिनकी इज्जत और उनकी पहचान के साथ पुलिस को इस तरह से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. जब इस मामले पर काशीमीरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर रामभाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बार पर पुलिस ने रेड की थी और इन बार बालाओं को सिर्फ पुलिस स्टेशन तक पैदल लाया गया था.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली अग्निकांड: फायरमैन राजेश शुक्ला बने सबसे बड़े हीरो, आग की लपटों के बीच जाकर 11 लोगों को बचाया
HIL में इंजीनियर और हिंदी ऑफिसर के पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, जानें- अप्लाई की तारीख