मुंबई: महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 28 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में कोरोना के 60 प्रतिशत से ज्यादा केस सिर्फ मुंबई से सामने आए हैं. मुंबई में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कई लोग आम जनता की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. यहां एक बिल्डर ने तो अपनी नवनिर्मित 19 मंजिला बिल्डिंग कोविड-19 सुविधाओं के लिए बृहनमुंबई नगर पालिका (BMC) को सौंप दी, जिससे BMC इस बिल्डिंग का उपयोग कोविड-19 अस्पताल के लिए कर सके.
300 कोरोना मरीज बिल्डिंग में किए जा चुके हैं शिफ्ट
मलाड के एसवी रोड स्थित इस बिल्डिंग में 130 फ्लैट्स हैं. इस इमारत को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट भी मिल गए हैं. बिल्डिंग में एक फ्लैट में चार कोरोना मरीजों को रखा गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में 300 कोरोना मरीज़ों को शिफ्ट किया जा चुका है.
शिजी शरन डेवलपर्स की है ये बिल्डिंग
बताया जा रहा है कि शिजी शरन डेवलपर्स के मेहुल सिंघवी ने यह प्रशंसापूर्ण काम किया है. सिंघवी ने कहा, 'मैंने किराएदारों से बातचीत के बाद अपनी मर्जी से ऐसा करने का फैसला किया. फिलहाल बिल्डिंग का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के रूप में किया जा रहा है.'
विधायक ने की मेहुल सिंघवी की तारीफ
उत्तरी मुंबई के विधायक ने बताया कि वह मेहुल सिंघवी के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि मलाड में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को बिल्डिंग के मालिक ने यह फैसला लिया. विधायक ने कहा, 'हम खुश हैं कि मेहुल जैसे लोग इस मुश्किल वक्त में मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि इसी तरह और लोग भी मदद के लिए आगे आएंगे. जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन को बचा सकें.'
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: सीआईएसएफ के जवान की संक्रमण से मौत, अब तक अर्धसैनिक बलों के 18 जवान गंवा चुके हैं जान