पटना: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री ने मुसलमानों और पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. गिरिराज सिंह के इस बयान को नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शन से जोड़ कर देखा जा रहा है. नागरिकता कानून के विरोध में दो महीने से ज्यादा दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है और शाहीन बाग से उठी चिंगारी ने देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया. लिहाजा गिरिराज सिंह का ये बयान उसी संदर्भ में माना जा रहा है.
गिरिराज ने मुसलमान और पाक पर फिर दिया बयान
पटना में गिरिराज सिंह ने कहा, "अब वक्त आ गया है हम राष्ट्र के प्रति विचार करें. 1947 से पहले जिन्ना ने इस्लाम राष्ट्र की मांग के लिए आंदोलन चलाया. हमारे बुजुर्गों की ये बहुत बड़ी गलती थी जिसकी आज हम कीमत चुका रहे हैं. अगर उसी वक्त मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज कर हिंदुओं को भारत में लाया जाता तो ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं होती." उन्होंने पूछा कि अगर भारतवंशी भारत में शरण नहीं पाएंगे तो कहां जाएंगे?
क्या गिरिराज सिंह नहीं करते किसी की परवाह
अभी चंद दिनों पहले ही गिरिराज के दारुल उलूम देवबंद पर दिये भड़काऊ बयान ने पार्टी को असहज स्थिति में ला दिया था. यहां तक कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नाराजगी जताते हुए उन्हें तलब कर लिया. गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में देवबंद को 'आतंक की गंगोत्री' बताया था. मगर पटना में उनके बयान को देखकर लगता है कि गिरिराज सिंह किसी की परवाह नहीं करनेवाले. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुसलमान और पाकिस्तान पर अपने बयान के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.
यूपी: STF के दारोगा से करा दी किन्नर की शादी, पता चला तो दर्ज कराया केस
अहमदाबाद से दिल्ली तक पूरे सैनिक सम्मान से होगी अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी