रोमानिया में दिखा यूटा से गयाब हुआ धातु का रहस्यमय खंबा, जानिए क्या है पूरा मामला
यह धातु का खंबा 24 घंटे के भीतर ही दुनिया के अलग-अलग हिस्से में दिखाई दिया हैकुछ लोगों ने दावा किया है कि हो सकता है यह काम किसी कलाकार ने किया हो
कोरोना महामारी के कारण साल 2020 पहली ही चर्चा में है, वहीं अब अमेरिका से अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, अमेरिका के यूटा के रेगिस्तान में धातु का बना हुआ खंबा देखा गया, जिसके बाद वो रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. इसके बाद एक बार फिर ये धातु यूरोप में दिखा है. वहीं, रोमानिया में भी धातु का खंबा देखा गया. इस अजीबोगरीब रहस्य को देखकर लोग काफी अचंभित हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धातु का खंबा 24 घंटे के भीतर ही दुनिया के अलग-अलग हिस्से में दिखाई दिया है. हालांकि, देखने में ये खंबा कांच जैसा लग रहा है. वहीं, इस खंबे को देखकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यूटा में लगे धातु के खंबे के चर्चित होने के बाद इसे नकल के तौर पर लगाया गया हो. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि इस धातु पर ग्रैफिटी भी बनाई गई है.
पहली बार यूटा में दिखा था धातु
इससे पहले यूटा में लोगों ने धातु से बने खम्बे को पहली बार देखा था. जिसके बाद से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था. कुछ लोगों का मानना है कि यह किसी कलाकार का काम हो सकता है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि ये काम किसी कलाकार ने किया हो लेकिन वे पक्के तौर पर नहीं कह सकते.
लोगों ने इस घटना को एलियन्स से जोड़ा
कुछ लोगों ने ये भी दावा किया कि यह घटना एलियन्स से जुड़ा हो सकती है. हालांकि, प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. जानकारी के अनुसार, उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही ये खंबा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. इसके बाद इसे रोमानिया में देखा गया था. इस खंबे को पहली बार देखने पर ऐसा लग रहा था कि ये जल्दबाजी में लगाया गया हो.
ये भी पढ़ें :-
लखनऊ: भदोही के सांसद को धमकी देने वाला गोवा से गिरफ्तार, फोन पर कही थी परिवार समेत खत्म करने की बात